- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- नवरात्र में अघोषित बिजली कटौती से...
नवरात्र में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
डिजिटल डेस्क डिण्डौरी। वैसे तो मरम्मत कार्य के लिए विद्युत विभाग द्वारा सूचना जारी की जाती रही है, लेकिन नवरात्र पर्व पर अचानक विभाग द्वारा बिना सूचना के जिला मुख्यालय सहित ग्राम क्षेत्रों की बिजली घण्टों गुल कर रखी थी जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को विभाग द्वारा किए गए विद्युत कार्य के चलते सुबह 10 बजे बिजली बंद कर दी गई। यहां लगभग दो बजे तक बिजली बंद रहने से लोगों के अनेक कार्य नहीं हो पाए। इस मामले में सभी क्षेत्रों से लगातार विद्युत विभाग के पास फोन घनघनाते रहे। जहां जिला मुख्यालय में पिछले कुछ दिनों से समय-असमय घण्टों बिजली गुल रह रही थी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आंख मिचौली महीनों से जारी है और कई क्षेत्रों में हालात खासे बदत्तर है जहां बमुश्किल तीन से चार घण्टें बिजली रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न रहने के कारण किसान खरीफ की खेती भी तरीके से नहीं कर पा रहे है वहीं बारिश के मौसम के दौरान लोगों को कीड़े-मकौड़ों का भी भय सताता रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश रहा है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम किसलपुरी, सक्का, मुड़की, धुर्रा, लुकामपुर, घानाघाट आदि स्थानों पर बिजली का रोना बना हुआ है।
बताया जाता है कि नवरात्र पर्व के दौरान शहरी खपत में वृद्धि हुई है और अचानक लोड बढऩे के कारण शहर में अनेक जम्पर बस्ट भी हुए है। जिसके कारण बिजली की समस्या पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही थी। इसे देखते हुए अधिकारियों ने रविवार का दिन सुनिश्चित किया और लोड बढाए जाने के लिए प्रयास शुरू किए गए। सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ विद्युत मेटनेंस का कार्य शहरी क्षेत्र में 2 बजे तक पूरा वहीं कुछ क्षेत्र में कार्य चार बजे तक चलता रहा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत खपत इन दिनों बढ़ी हुई बताई जा रही है जहां ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त लोड बढऩे के कारण लाइन फाल्ट की समस्या सामने आ रही है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार कार्य चल रहा है। जहां शहर क्षेत्र में 50 एमपीयर की अतिरिक्त खपत बढ़ी है वहीं शहरी क्षेत्रों में 5 से 10 एमपीयर की खपत बढ़ी है। अतिरिक्त लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर और लाइनों में खराबी की समस्या सामने आ रही थी और आए दिन फाल्ट हो रहे थे। यहां अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में कोई भी कटौती का कार्य नहीं हो रहा है। अपितु विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर मेटनेंस किया जाता है।
इनका कहना है
त्यौहारों पर बिजली की खपत में वृद्धि हुई है। जिसे लेकर रविवार को मेटनेंस का कार्य किया गया और इस दौरान चार से 6 घण्टें तक बिजली गुल रही।
ए.के. वर्मा, जेई मप्रपूविविकंलि डिण्डौरी
Created On :   25 Sept 2017 1:54 PM IST