प्रापर्टी दिलाने के बहाने लोगों से ऐंठे रुपए और शुरू कर दिया आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी

People started betting on IPL matches on the pretext of getting property.
प्रापर्टी दिलाने के बहाने लोगों से ऐंठे रुपए और शुरू कर दिया आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी
सतना प्रापर्टी दिलाने के बहाने लोगों से ऐंठे रुपए और शुरू कर दिया आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी

डिजिटल डेस्क, सतना। इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच बढऩे के साथ ही सट्टा बाजार में सरगर्मी तेज होती जा रही है। आदतन सटोरियों से लेकर छुटभैये खिलाड़ी भी यहां सक्रिय हो गए हैं। ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश कर सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रापर्टी डीलर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 3 लाख की नकदी समेत 11 लाख का सामान जब्त किया है। टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि प्रापर्टी डीलर दीपक कुमार पुत्र लालमन कुशवाहा 39 वर्ष, निवासी कामता टोला ने कई लोगों को कम कीमत पर जमीन दिलाने के बहाने लाखों रुपए ले लिए और क्रिकेट के सट्टे में लगा दिया। यह बात पता चलने पर देनदारों ने गुपचुप रूप से पुलिस को सूचित कर दिया, जिस पर सोमवार रात को कामता टोला स्थित मकान में दबिश देते हुए दीपक समेत उसके सहयोगी राहुल पुत्र रामलाल गुप्ता 25 वर्ष, निवासी कामता टोला को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के समय आरोपी राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के मैच में सट्टा लगा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने सिंधी कैम्प निवासी जय जेवानी से कमीशन के बदले क्रिकेट मैच की लाइन लेकर सट्टा खिलवाने का खुलासा किया। आरोपी दीपक ने पत्रकार का चोला भी ओढ़ रखा था, उसके पास भोपाल से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के सिटी रिपोर्टर का परिचय पत्र भी मिला है।
स्कूटी पर लगाई थी जाली नम्बर प्लेट ---
छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर की तलाशी लेते हुए 3 लाख 10 हजार 580 रुपए नकदी के साथ 7 लाख 89 हजार 420 रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 6 मोबाइल, 1 टेलीविजन, 1 सेटअप बॉक्स, रिमोट और 1 स्कूटी के साथ 2 रजिस्टर भी जब्त किए। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी दीपक ने स्कूटी में एमपी 19 एनए- 5029 की नम्बर प्लेट लगा रखी थी, जबकि इंजन व चेचिस नम्बर को सर्च कर आरटीओ के पोर्टल में पता करने पर असली नम्बर एमपी 19 एमए- 3029 पाया गया। लिहाजा आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 34 के साथ ही आईटी एक्ट की धारा 66 (सी) एवं 66 (डी) का अपराध दर्ज कर मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कराई गई। इस मामले में तीसरे आरोपी जय जेवानी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

Created On :   20 April 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story