कोरोना नहीं यहां धूल के कारण लोगों को करना पड़ रहा है मास्क का उपयोग

People have to use masks here due to dust not corona
कोरोना नहीं यहां धूल के कारण लोगों को करना पड़ रहा है मास्क का उपयोग
भंडारा कोरोना नहीं यहां धूल के कारण लोगों को करना पड़ रहा है मास्क का उपयोग

डिजिटल डेस्क, अड्याल(भंडारा). इनदिनों निलज से कारधा महामार्ग का निर्माण की शुरुआत हुई है। लेकिन जिस गांव से यह निर्माण शुरु हुआ है। उसी गांव के कार्य बरसों से अटके पड़े हैं। जबकि उसके आसपास गांवों के कार्य पूर्ण हुए हंै। पिछले अनेक वर्षों से लंबित सड़क के निर्माण कार्य के चलते यहां अड्याल बस स्थानक व आसपास परिसर में सर्वत्र धूल का साम्राज्य है। ऐसे में क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना की दहशत के कारण तो नहीं लेकिन परिसर में फैली धूल के कारण नियमित रूप से मास्क का उपयोग करना पड़ता है। अड्याल बस स्थानक परिसर से वाहनों के गुजरने के पश्चात उड़ने वाली धूल से सभी नागरिक परेशान है, परंतु इस समस्या का नागरिकों के पास कोई हल नहीं हंै। यहा का विद्युत खंभा हटाकर 6 से 8 महीने हो गए, फिर भी इस जगह पर पथदीप की व्यवस्था नहीं की गई। पथदीप किसने निकाले, क्यों निकाले, इस बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं हंै। पूछे जाने पर सभी एक दूसरे पर आरोप लगाते है। ग्राम पंचायत के ठीक सामने बसस्थानक परिसर में कुछ जगह के कार्य बंद है। ऐसे में यहां भी तत्काल उपाय योजना नहीं की गई तो सिर्फ धूल के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आंशका है। ऐसे में क्षेत्र के नवनियुक्त सरपंच तथा सदस्य कौन सी भूमिका लेते है, इस पर नागरिकों का ध्यान लगा हुआ हैं। 

Created On :   28 Dec 2022 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story