छह महिनों से बाल रोग विशेषज्ञ कि नहीं हुआ तैनाती

Pediatrician has not been posted since six months
छह महिनों से बाल रोग विशेषज्ञ कि नहीं हुआ तैनाती
बलिया छह महिनों से बाल रोग विशेषज्ञ कि नहीं हुआ तैनाती

डिजिटस डेस्क,बलिया। स्वास्थ्य विभाग मरीजों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कितना संवेदनशील है इसका सहज ही अनुमान रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्तमान स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है। 
लगभग छह  माह से इस महत्वपूर्ण अस्पताल की हालत यह है कि मात्र कुछ चिकित्सकों के भरोसे सैकड़ों मरीजों को इलाज के नाम पर उनके जान से खिलवाड़ ही किया जा रहा है। 
वैसे तो यहां वर्षों से यहां एमडी व विषेशज्ञ चिकित्सकों की कमी रही है यहां बाल रोग विशेषज्ञ सहित अन्य गंभीर बीमारियों को देखने के लिए यहां पर एक भी चिकित्सक नहीं हैं। नतीजा यह हो रहा है कि लोग इलाज के लिए किराया लगाकर आ तो रहे हैं किंतु चिकित्सकों का अभाव के अभाव में उन्हें मऊ, वाराणसी आदि को जाना पड़ रहा है यही नहीं कभी कभी तो समय पर इलाज न मिल पाने के कारण मरीज रास्ते में अपनी जान भी गवां रहे हैं । 
सूत्रों की माने तो यह विकट स्थिति तब उत्पन्न हुई है जब यहां के वरिष्ठ चिकित्सक  बाल रोग विशेषज्ञ डा. पीसी भारती का छह  माह पहले गैर जनपद स्थातरण हो गया है उनके स्थान पर आजतक बालरोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज से वंचित हो रहे हैं ।
 यह अस्पताल रसड़ा क्षेत्र सहित गाजीपुर के आंशिक क्षेत्रों के अलावा रतनपुरा, पकवाइनार, चिकलहर के अतिरिक्त लाखों की आबादी वाले रसड़ा की स्वास्थ्य रक्षा करता चला आ रही है किंतु विभागीय उदासीनता व राजनीतिक पहल के अभाव में यह अस्पताल आज भी  अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है जो किसी भी सूरत में रसड़ा के लोगों व मरीजों के लिए ठीक नहीं है।
हालांकि इस गंभीर समस्या से सोमवार को अधीक्षक बी पी यादव को ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूछा तो उन्होंने बताया कि मुख्यचिकित्सा अधिकारी बलिया ने यहां पर डाक्टरों कि सूची मागा था  और हमने भेज दिया है
मगर एक माह बीत जाने के बाद भी कोई आदेश नहीं आया है।हालांकि पत्रकार सरकार का आंख व कान होता है ।
बार बार उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद  बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं 
हालांकि वर्तमान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आये दिन कहीं ना कहीं सीएचसी व पीएचसी का  औचक निरीक्षण कर रहे हैं देखना है बलिया जिले के रसडा सीएचसी पर कब स्वास्थ्य मंत्री का औचक निरीक्षण कब  होता है और यहां की समस्याओं कब खत्म करते हैं।

Created On :   25 April 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story