- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- ’शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से...
’शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से उप निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न’ ‘‘विधानसभा उपनिर्वाचन-2020’’
डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र-87, अनूपपुर में उपनिर्वाचन की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न हुई। मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ, प्रशिक्षण, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों में व्यवस्था एवं मतगणना सहित समस्त गतिविधियों में आयोग के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया। कोरोना संक्रमण के दौर में मतदाताओं की अच्छी सहभागिता (73.28 प्रतिशत) भी उल्लेखनीय है। कलेक्टर श्री ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी द्वारा कोरोना संक्रमण के दौर में सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए मतदाताओं की उत्कृष्ट सहभागिता हेतु विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगामी निर्वाचनो में शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया गया है। कोरोना संक्रमण के दौर में निर्वाचन का विधिवत एवं सुरक्षित रूप से संचालन एवं समापन एक बड़ी चुनौती थीं। परंतु कलेक्टर श्री ठाकुर के कुशल नेतृत्व एवं समस्त शासकीय सेवकों द्वारा निर्देशों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन से सहजता से निर्वाचन कार्य सम्पादित किया गया। कलेक्टर श्री ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की गयी है एवं आगे भी इसी तत्परता, तन्मयता एवं उत्कृष्टता से दायित्वों के निर्वहन का आह्वान किया गया है। आपने निर्वाचन प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने मे प्रशासन के सहयोग हेतु मीडिया प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उपनिर्वाचन परिणाम रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी द्वारा मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में विधानसभा क्षेत्र-87 अनूपपुर के परिणामों की घोषणा की गयी। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर एवं रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी द्वारा विजयी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक टी.एस.राजसेकर उपस्थित रहे एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया पर उनके द्वारा नजर बनाए रखी गयी एवं नियमित रूप से निरीक्षण किया गया। विजयी प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के बिसाहूलाल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह से 34864 मतों से आगे रहे। भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को कुल 75600 मत प्राप्त हुए। वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को कुल 40736 मत प्राप्त हुए। कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के का. समर शाह सिंह को 1577 मत, बहुजन समाज पार्टी के सुशील सिंह परस्ते को 1731 मत, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की अनिता पनिका को 244 मत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ओमप्रकाश रौतेल को 1059 मत, दलित विकास पार्टी (भारत) के चंद्रवती कोल को 237 मत, सपाक्स पार्टी के जयप्रकाश पनिका को 235 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी क्रमशः गुंजान को 301 मत, एडवोकेट दीपा सिंह को 698 मत, पप्पू सिंह गोंड़ को 488 मत एवं लालमन पनिका को 806 मत प्राप्त हुए। नोटा को 2447 मत, प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 71 एवं निविदत्त मतों की संख्या 1 रही। रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-87, अनूपपुर कमलेश पुरी द्वारा चरणवार परिणामों की घोषणा की गयी एवं सतत रूप से बिना किसी व्यवधान के मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कराई गयी। श्री पुरी ने मतगणना प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने में समस्त अधिकारियों कर्मचारियों सहित, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Created On :   11 Nov 2020 3:42 PM IST