मकर संक्राति मेला को लेकर शॉन्ति समिति की बैठक आयोजित

Peace committee meeting organized regarding Makar Sankranti fair
मकर संक्राति मेला को लेकर शॉन्ति समिति की बैठक आयोजित
अजयगढ मकर संक्राति मेला को लेकर शॉन्ति समिति की बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क अजयगढ । मकर संक्रन्ति मेला को लेकर शॉति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में तहसीलदार एस.डी. प्रजापति ने कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु कलेक्टर पन्ना द्वारा जारी गाइड लाइन को सभी सदस्यो के समक्ष पढकर सुनाया एवं जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मकर संक्राति का मेला नहीं लगेगा। इसके अलावा दर्शनार्थी गाइड लाइन का पालन करें एवं अजयपाल कि मूर्ति दो दिन के लिये रखी जायेगी। बैठक में एसडीएम एस.एन. दर्रो ने सभी सदस्यो से अपील की कि आप सभी का सहयोग जरूरी है तथा प्रशासन बिना आपके सहयोग से कुछ नहीं कर सकता। बैठक में साफ -सफाई एवं बैरिकेट्स चिन्हित स्थानों पर लगाये जायेंगे। टीआई अरविन्द कूजूर  ने बताया कि सभी चिन्हित स्थानो में पुलिस व्यवस्था रहेगी एवं चिन्हित अजयपाल रास्ते में स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा कोरोना की जॉच करायी जायेगी। सदस्यो द्वारा यह भी कहा गया कि अजयपाल किले में पीने की पानी की व्यवस्था न होने पर इसकी व्यवस्था कराई जाये।  बैठक में कई लोगों ने प्रशासन को लगभग 7000 मास्क प्रदान किये। जो दर्शनार्थियो को लगाने हेतु दिये जायेगे। बैठक में डॉ. के.पी. राजपूत, विद्युत प्रभारी अखिलेश निगम, बृजेन्द्र तिवारी तथा पुरातत्व विभाग के कर्मचारी सहित सभी सदस्यगण एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे

Created On :   14 Jan 2022 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story