झाबुआ: शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
झाबुआ: शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ शान्ति समिति की बैठक सोमवार को यहॉं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में 25 अक्टूबर को दशहरा, 30 अक्टूबर को मिलाद-उन-नबी एवं आगामी दिनों में आने वाले पर्वो जैसे नवरात्रि, महर्षि वाल्मिकी जयंती, दिपावली, गाय गोहरी आदि पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द, सतर्कता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में विचार-विमर्ष किया गया। जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रमों के खुले मैदान में जनसमूह के कार्यक्रमों के लिए मैदान के आकार को दृश्टिगत रखते हुए तथा फेस मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन एवं थर्मल स्कीनिंग की व्यवस्था के पालन करने की शर्त पर 100 से अधिक संख्या के जनसमूह के कार्यक्रमों के लिए अनुमति जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय की जा सकेगी। इस प्रकार के कार्यक्रम कन्टेमेंट जोन में आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आयोजकों को जिला प्रशासन को लिखित में आवेदन करना आवश्यक होगा तथा आवेदन में कार्यक्रम की तिथि, समय, स्थान एवं संभावित संख्या का उल्लेख करना आवश्यक होगा। जिला प्रशासन प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार उपरांत कार्यक्रम की लिखित अनुमति प्रदान की जावेगी। जिसमें उक्त संख्या में शर्तो का पालन कराने की जवाबदारी आयोजकों की होगी। उक्त प्रकार के आयोजनों की वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कर आयोजकों को कार्यक्रम समाप्ति के 48 घन्टों में प्रति जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। बिना अनुमति 100 से अधिक जनसमूह के कार्यक्रम करने अथवा प्रदत्त अनुमति में उल्लेखित शर्तो के उल्लंघन पर संबंधित के विरूद्ध धारा-188 भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। श्री सिंह ने इन त्यौहारों तथा पर्वो के दौरान बिजली की उपलब्धता, पेयजल, साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद वास्केल, अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री जे.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल धाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन. गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ श्री एल.एस. डोडियार, अन्य अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

Created On :   20 Oct 2020 2:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story