मैंगनीज़ के अवैध उत्खनन का गढ़ बना पौनिया -अर्जुनटोला चाकाहेटी में हो रहा डंप

Paunia-Arjuntola dumped in Chakaheti, a stronghold of illegal mining of manganese
 मैंगनीज़ के अवैध उत्खनन का गढ़ बना पौनिया -अर्जुनटोला चाकाहेटी में हो रहा डंप
 मैंगनीज़ के अवैध उत्खनन का गढ़ बना पौनिया -अर्जुनटोला चाकाहेटी में हो रहा डंप

डिजिटल डेस्क तिरोड़ी बालाघाट। तिरोड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम पौनिया में मैंगनीज का  माफिया द्वारा बेखौफ उत्खनन किया जा रहा है और सैकड़ो टन मैगनीज रातो रात परिवहन कर अवैध रूप से भंडारण किया जाता है । यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पौनिया में लोगो द्वारा घर के आस पास मैगनीज  खोदकर निकाला जाता है और बोरियों में भरकर माफिया को बेच देते है । मैगनीज माफिया द्वारा इसका अवैध रूप से भंडारण कर रातों रात ठिकाने लगा देता है । अभी कुछ दिन पूर्व ही मिरगपुर की बंद पड़ी खदान में 85 टन मैगनीज वारासिवनी एस. डी.एम संदीप सिंह ने जप्त किया था । यह मैगनीज रात में डंप किया जाता था और रात में ही इसका परिवहन करने की जानकारी मिलने पर वारासिवनी एस डी एम द्वारा  कार्यवाही की गई थी। इसके बाद भी खनिज माफिया द्वारा मैगनीज का अवैध उत्खनन पौनिया, सितापठौर, हीरापुर, जामुनटोला, सतीटोला सहित अन्य ग्रामो के जंगल में किया जा रहा है।
इनका कहना है
कुछ एक शिकायत आयी थी तो हमने कार्यवाही की थी अभी आपके द्वारा हमे जानकारी मिली है इसकी जांच करवाते है
रोहित बम्बूरे एस डी एम कटंगी।
 

Created On :   8 July 2020 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story