- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- 15 हजार की घूस लेते पकड़ाया पटवारी
15 हजार की घूस लेते पकड़ाया पटवारी
डिजिटल डेस्क, सिवनी ।जबलपुर लोकायुक्त टीम ने धनौरा में शुक्रवार की दोपहर करीब १२ बजे एक पटवारी को १५ हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई धनौरा तहसील स्थित पटवारी हल्का कार्यालय में हुई। टीम की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।लोकायुक्त ने पटवारी कौशल किशोर राजपूत के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
केवलारी निवासी शेख पीर कुरैशी(५४)की जमीन देवरीटीका गांव में है। जमीन का बंटवारा कराने के लिए उसने पटवारी के पास आवेदन दिया था। चार माह से बंटवारा की कार्रवाई नहीं हो रही थी। देवरीटीका के हल्का नंबर ४५ के पटवारी कौशल किशोर राजपूत ने १५ हजार की रिश्वत शेख पीर से मांगी। इसकी शिकायत शेख ने लोकायुक्त से की। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पटवारी राजपूत को उसके कार्यालय रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
पकड़े जाने पर बेगुनाह बताता रहा
रिश्वत की रकम पटवारी ने टेबल की ड्रॉस में रख दी थी तभी लोकायुक्त ने पकड़ लिया। ड्रॉस में ५०० रुपए के ३० नोट मिले। पकड़े जाने के बाद वह यह राग आलापता रहा कि उसने शेख के आवेदन पर कार्रवाई कर दी है। मैं बेगुनाह हू। जब टीम ने रिश्वत लेने संबंधी ऑडियो सुनाई तो वह चुप हो गया। टीम ने सर्किट हाऊस जाकर पूरी विभागीय कार्रवाई की। इस कार्रवाई में डीएसपी जेपी वर्मा, निरीक्षक निरीक्षक रंजीत सिंह राजपूत के अलावा आठ सदस्यी टीम शामिल रही।
Created On :   12 March 2022 3:23 PM IST