- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जन स्वास्थ्य योजना के तहत तक 31...
जन स्वास्थ्य योजना के तहत तक 31 मार्च तक इलाज करा सकेंगे म्यूकर माइकोसिस के रोगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना के पात्र नागरिक राज्य सरकार द्वारा अंगीकृत अस्पतालों में अब म्यूकर माइकोसिस बीमारी का इलाज 31 मार्च तक करा सकेंगे। म्यूकर माइकोसिस के मरीजों का इलाज करने वाले सरकार द्वारा अंगीकृत अस्पतालों के दावे के भुगतान के लिए पूरी जिम्मेदारी राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी की रहेगी।
मंगलवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार सरकार ने महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना के लिए अंगीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों में नागरिकों को म्यूकर माइकोसिस के इलाज की सुविधा की अवधि मार्च महीने के आखिर तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस सुविधा की अवधि 30 सितंबर 2021 को खत्म हो चुकी थी। लेकिन फिलहाल कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और ओमिक्रॉन का भी खतरा बना हुआ है। इसके मद्देनजर नागरिकों को असुविधा को टालने के लिए सरकार की योजना के तहत म्यूकर माइकोसिस के इलाज की सुविधा की अवधि बढ़ा दी गई है।
Created On :   24 Jan 2022 11:35 PM IST