- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बेतुल
- /
- कोरोना काल में पाठाखेड़ा के नवीन को...
कोरोना काल में पाठाखेड़ा के नवीन को मिला स्वास्थ्य लाभ (खुशियों की दास्तां) -
डिजिटल डेस्क, बैतूल । बैतूल जिले के विकासखण्ड चिचोली के ग्राम पाठाखेड़ा निवासी 16 वर्षीय श्री नवीन पिता श्री छतरु वटके ने 4 मई 2020 को कोविड स्क्रीनिंग के दौरान बीईई श्री अनिल कटारे को उसके चेहरे पर हो रहे घावों के बारे में बताया एवं उपचार की सलाह ली गई। नवीन को उप स्वास्थ्य केन्द्र पाठाखेड़ा में पदस्थ सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) सुश्री अंकिता वरवड़े को दिखाया गया। सुश्री अंकिता वरवड़े ने जांच कर बताया कि नवीन को माइक्रो बैक्टीरिया इन्फेक्शन तथा हरपीज डिसीज है। नवीन बाहर से आया था, इसलिए कोविड-19 के तहत दिए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए सुश्री वरवड़े द्वारा नवीन को प्राथमिक उपचार दिया गया एवं थोड़ी राहत मिलने पर उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिला चिकित्सालय में दो दिन भर्ती रहकर उपचार प्राप्त कर नवीन अपने ग्राम पाठाखेड़ा लौट आया, जहां 15 दिनों तक सुश्री वरवड़े द्वारा उपचार किया गया। अब नवीन स्वस्थ है और अपने उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करता है।
Created On :   17 July 2020 4:43 PM IST