- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 21 बोगियों की होगी पातालकोट...
21 बोगियों की होगी पातालकोट एक्सप्रेस, तीन अतिरिक्त कोच बढ़े।
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पातालकोट एक्सप्रेस अब २१ बोगियों की हो गई है, जबकि इसके पहले यह ट्रेन १८ बोगियों की थी। रेलवे ने तीन अतिरिक बोगी इस ट्रेन में बढ़ाई है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में लगातार वेटिंग और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीन बोगियों को लगाया है जो पिछले दो दिन से इस ट्रेन में जुडक़र आ रहा है। सूत्रों की माने तो फिलहाल इसे ट्रायल में रखा गया है और आगामी तीन माह के लिए इसे रखा गया है यदि सब कुछ ठीक रहता है और इन अतिरिक्त बोगियों की आवश्यकता होती है तो इसे यथावत रखा जाएगा। अब तक छिंदवाड़ा से फिरोजपुर तक चलने वाली यह ट्रेन १८ बोगी की होगी। इसमे सात स्लीपर, दो थ्री एसी, एक टू एसी के अलावा ७ जनरल कोच जो टूएस होगा यानी सिटिंग के लिए रिजर्वेशन। इसके अलावा एक एसएलएआर और एक डीएसएलआर बोगी होगा। इसमें अब सिर्फ स्लीपर के तीन बोगियों की संख्या बढ़ाई है।
Created On :   29 March 2022 2:58 PM IST