- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- यात्री अनारक्षित टिकटें एटीवीएम व...
यात्री अनारक्षित टिकटें एटीवीएम व यूटीएस एप से ले सकते हैं
डिजिटल डेस्क, अकोला. कोरोना संक्रमण काल के बाद से रेल विभाग ने यात्री ट्रेनों में केवल आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा करने को अनुमति दी थी। लेकिन नागरिकों व यात्री संघ की मांग को देखते हुए रेल विभाग सभी सुविधाएं 29 जून से आरंभ कर रहा है। अनारक्षित टिकटों के लिए टिकट काऊंटर बुकिंग पर भीड़ करने की बजाए यात्री एटीवीएम मशीन व यूटीएफ एफ से टिकट लें ऐसी अपील रेल विभाग द्वारा की गई है। 22 मार्च 2022 को कोरोना की महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाऊन लगा दिया था। परिस्थितियों के अनुरूप सरकार ने शर्तों में शिथिलता प्रदान करनी आरंभ कर दी। रेल विभाग ने कुछ शर्तों के तहत यात्री गाडियों को आरंभ कर दिया था। कोरोना संक्रमण की परिस्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होने के बावजूद रेल विभाग ने कुछ ट्रेनें तथा अनारक्षित टिकट आरंभ नहीं की। अनारक्षित टिकट न मिलने के कारण आवश्यक स्थिति में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा आगामी प्रतिदिन आवागमन करने वाले नौकरीपेशा, शालेय, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यात्री तथा रेल संगठन के अलावा सासंद, विधायक ने अनारक्षित टिकट, पास तथा रेल विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं को आरंभ करने की मांग की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए रेल विभाग ने 29 जून से सभी सुविधाएं आरंभ करने जा रही है। अनारक्षित टिकट आरंभ होने पर वह लेने के लिए नागरिकों द्वारा टिकट काऊंटर पर भीड न करते हुए बडे रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए एटीवीएम तथा यूटीएस एप सेवा आरंभ की है। रेल विभाग ने नागरिकों से अपील कि है की यात्री इन सुविधाओं का इस्तेमाल करते हुए अनारक्षित टिकट प्राप्त कर भीड़ भाड़ से बचे तथा रेल विभाग को सहयोग करें।
Created On :   29 Jun 2022 5:40 PM IST