- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- परमानंद शर्मा को दिलाई गई गुनौर...
परमानंद शर्मा को दिलाई गई गुनौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष की शपथ
डिजिटल डेस्क, सलेहा । जिले की गुनौर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर जारी प्रकरण के बीच गुनौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष की शपथ परमानंद शर्मा को गुनोैर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिलाई गई। श्री शर्मा को उपाध्यक्ष पद की शपथ न्यायालय कलेक्टर द्वारा पारित आदेश पर उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा स्थगन संबधी अंतरिम आदेश दिये जाने के परिपालन में की गई है। पूरे घटनाक्रम को लेेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार गुनौर जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही २७ जुलाई को पीठासीन अधिकारी तहसीलदार गुनौर द्वारा की गई। जिसमें उपाध्यक्ष पद के चुनाव में परमानंद शर्मा को १३ मत तथा उनके प्रतिद्वंदी रामशिरोमणी मिश्रा को १२ मत प्राप्त हुये तथा तहसीदार एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा परमानंद शर्मा को उपाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित करते हुये निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। जिसमें श्री शर्मा को १३ मतों में से ०१ मत को अमान्य किये जाने की मांग के साथ प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामशिरोमणी मिश्रा द्वारा २७ जुलाई को ही न्यायालय कलेक्टर पन्ना के समक्ष अपील की गई। कलेक्टर पन्ना द्वारा श्री मिश्रा को अपील को स्वीकार कर त्वरित रूप से उसी दिन सुनवाई करते हुये श्री शर्मा के पक्ष में विवादित ०१ मत को निरस्त करते हुये पीठासीन अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिये गये जिस पर दोनो अभ्यर्थियों के पक्ष में १२-१२ मत मान्य होने की स्थिति को लेेकर कलेक्टर न्यायालय के आदेश का पालन करते हुये तहसीदार गुनौर द्वारा लॉटरी की कार्यवाही अगले दिन २८ जुलाई को की गई और निकाली गई लॉटरी से रामशिरोमणी मिश्रा को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित करते हुये प्रमाण मात्र जारी कर दिया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही से असंतुष्ट परमानंद शर्मा द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट पिटीशन दायर की गई। जिसकी प्रथम सुनवाई दिनांक ०३ अगस्त को हुई जिसमें याचिका में प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा न्यायालय कलेक्टर के आदेश पर रोक लगा दी। प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। हाईकोर्ट द्वारा प्रकरण में न्यायालय कलेक्टर के आदेश पर रोक लगाये जाने के फलस्वरूप तहसीलदार एवं पीठीसीन अधिकारी गुनौर द्वारा परमानंद शर्मा को उपाध्यक्ष निर्वाचित होने का दिनांक २७ जुलाई २०२२ को जारी किया गया प्रमाण पत्र वर्तमान स्थिति मान्य होने के आधार पर उन्हें आज जनपद पंचायत गुनौर के उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। श्री शर्मा को दिलाई गई शपथ उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन होगी।
Created On :   25 Aug 2022 4:01 PM IST