शक की निगाहों से बचने पारधी परिवार ने खुद को किया सीसीटीवी में कैद, कहा - बस अब अच्छी जिन्दगी जीना चाहते हैं

Pardhi family imprisoned themselves in CCTV, said - now just want to live a good life
शक की निगाहों से बचने पारधी परिवार ने खुद को किया सीसीटीवी में कैद, कहा - बस अब अच्छी जिन्दगी जीना चाहते हैं
खुद पर निगरानी शक की निगाहों से बचने पारधी परिवार ने खुद को किया सीसीटीवी में कैद, कहा - बस अब अच्छी जिन्दगी जीना चाहते हैं

डिजिटल डेस्क, बीड। आमतौर पर सीसीटीवी इमारत, घर और दुकान या किसी परिसर की सुरक्षा को लेकर लगाए जाते हैं, लेकिन आष्टी तहसील के शिरूर गांव में रहने वाले एक पारधी परिवार ने अपनी खुद की निगरानी के लिए ही सीसीटीवी कैमेरे लगा लिए, जिससे उनके परिवार की गतिविधियां हर पल कैमरे में कैद होती रहें और किसी तरह का अपराध होने पर शक की सुई उनके ऊपर नहीं उठे। आमतौर पर पारधी समाज को अपराधिक गतिविधियों की नजर से देखा जाता है, कहीं कुछ होता है तो शक की सुई घूम जाती है, कभी महाराष्ट्र में पारधी की पहचान सामुदायिक सुरक्षा कर्मी और शिकारी के रूप में हुआ करती थी। कई जिलो में पारधी समुदाय की बसाहट है।

Created On :   29 May 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story