पुलिस विभाग की शिकायतों के निराकरण में पन्ना जिला तृतीय स्थान पर

Panna district at third place in redressal of complaints of police department
पुलिस विभाग की शिकायतों के निराकरण में पन्ना जिला तृतीय स्थान पर
पन्ना पुलिस विभाग की शिकायतों के निराकरण में पन्ना जिला तृतीय स्थान पर

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना सीएम हेल्पलाइन की 20 जुलाई को जारी की गई रैंकिंग में जिला पुलिस विभाग पन्ना शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहा है। बुधवार को जून माह की रैंकिंग जारी की गई। पन्ना पुलिस विभाग ने अलग-अलग वेटेज के आधार पर शिकायतों के निराकरण पर कुल 91.68 प्रतिशत वेटेज स्कोर प्राप्त कर ग्रेड हासिल किया। जून माह में प्राप्त 270 शिकायतों में संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का 53.11 प्रतिशत 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का 18.79 प्रतिशत निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों का 10 प्रतिशत और नॉट अटेंड शिकायतों का वेटेज 9.78 प्रतिशत रहा। जिला लोक सेवा प्रबंधक पंकज शिवहरे ने बताया कि पन्ना जिले के 12 विभागों ने भी सीएम हेल्पलाइन की जून माह की शिकायतों के निराकरण में ए-ग्रेड प्राप्त किया है। इसमें आयुष ऊर्जा किसान कल्याण एवं कृषि विकास ए पशुपालन एवं डेयरी ए सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण खनिज साधन जनजातीय कार्य तकनीकी शिक्षाए कौशल विकास एवं रोजगारए नगरीय विकास एवं आवास पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण महिला एवं बाल विकास और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शामिल हैं।
 

Created On :   21 July 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story