कोविड 19 की दहशत, 40 डिग्री पर भी एसी-कूलर से दूरी बरकरार

Panic of Kovid 19, distance from AC-cooler remains at 40 degrees
कोविड 19 की दहशत, 40 डिग्री पर भी एसी-कूलर से दूरी बरकरार
कोविड 19 की दहशत, 40 डिग्री पर भी एसी-कूलर से दूरी बरकरार

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। कोविड 19 की दहशत के कारण शहर के कई घरों में अब भी एसी कूलर से दूरी बनी हुई है। तापमान बढ़ने पर कोविड 19 के वारयस का असर कम होने की उम्मीद में नागपुर वासी गर्मी झेल रहे हैं। हालांकि अप्रैल के तीसरे सप्ताह में शहर में सामने आ रही पॉजिटिव रिपोर्ट्स से गर्मी में वायरस का असर समाप्त होने की उम्मीदों धराशाई कर दिया है। अामतौर पर इस समय तक शहर के हर घर में कूलर और एसी शुरू हो जाते थे और खाने पीने में भी ठंडी चीजों को बोलबाला हो जाता था। इस लोग न तो गला तर करने के लिए ठंडी शरबत गटक रहे है और न आइसक्रीम का मजा लिया जा रहा है। उलटे लोग अब भी गर्म पानी और चाय पीना ही पसंद कर रहे है। हालांकि विशेषज्ञों ने साफ किया है कि एसी कूलर से कोरोना का कोई संबंध नहीं है। सर्दी-जुकाम या बुखार होने से इम्युन सिस्टम कमजोर हो सकता है। जिससे काेविड 19 के चपेट में आने का खतरा बढ़ सकता है।

 न कूलर न एसी
घर कूलर भी और एसी के बावजूद गर्मी सहन कर रही बर्डी निवासी कीर्ति अग्रवाल ने कहा कि गर्मी को सहन की जा सकती है लेकिन खतरनाक बीमारी कोविड 19 से बचना जरूरी है। उन्होंने बताया कि बच्चे कूलर और एसी के लिए जिद करते हैं लेकिन उन्हें समझा देती हैं। कहा-बीच-बीच में बारिश की राहत के कारण अब तो काम चल ही रहा है।

ठंडा नहीं, पीते हैं गर्म पानी
भीषण गर्मी में ठंडे पानी से गला तर करने की जगह पूरे परिवार को गर्म पानी पिला रही मंजुषा िपलानी के अनुसार कोरोना का कोई उपचार नहीं है। संक्रमण से बचने के लिए जो भी किया जा सकता है सब कर रही हूं। परिवार को इस बीमारी से बचाने के लिए सभी को गर्म पानी देती हूं। बीमारी से बचने के लिए यह सबसे अच्छा उपाय है।

बारिश से मिली राहत
अप्रैल के तीसरे सप्ताह में शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्शिसय के आसपास ठहरा हुआ है। मौसम पुर्वानुमान भी अगले कुछ दिनों तक तापमान के 40 पर अटके रहने का है। पिछले सप्ताह हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से जरूर कुछ राहत मिली है। ऐसे में कई लोगों ने फिलहाल कूलर शुरू करना टाल दिया है।  

एसी या कूलर के उपयोग के दौरान कमरे में एक से ज्यादा लोगों के होने पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। कोरोना संक्रमण का खतरा कम करने के लिए क्रॉस वेंटीलेशन जरूरी है। ऐसी के कारण इसमें कमी आ सकती है। हालांकि आइसक्रीम या ठंडी चीजों के सेवन से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है लेकिन सर्दी जुकाम होने का खतरा है जिसका असर इम्यून सिस्टम पर हो सकता है -डॉ कुश झुनझुनवाला

Created On :   20 April 2020 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story