सड़क में मिला पैंगोलिन, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

Pangolin found in the road, forest department left in the forest
सड़क में मिला पैंगोलिन, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा
संरक्षित करने का प्रयास कर रही है सरकार सड़क में मिला पैंगोलिन, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

डिजिटल डेस्क  बालाघाट।  लांजी-क्षेत्र में वन्य संरक्षण के चलते कई बार वन्य प्राणी ग्रामों की ओर जाते हैं। लेकिन 17 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम रिसेवाडा में विलुप्त प्रजाति के वन्य प्राणी पैंगोलिन के सड़क में आ जाने से ग्रामीण आश्चर्यचकित रह गए। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि रात्रि लगभग 9.30 बजे रिसेवाड़ा ग्राम प्रधान के माध्यम से सूचना मिली की विलुप्त प्रजाति के पैंगोलिन को कुत्तों ने घेर लिया है।
  सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे अपने कब्जे में लिया व पंचनामा कार्यवाही पश्चात उसे जनता की नजरों से बचाते हुए दूर जंगल में गुप्त स्थान में छोड़ा गया। बता दे की पैंगोलिन जिसे ग्रामीण अंचल में खौलिया माजर भी कहां जाता है।  जो कि पेड़ों की पोखरो व एकांत जगह में छुपकर रहता है। रात्रि में चींटी व दीमक जैसे भोजन की तलाश में बाहर निकलता है और कई बार बस्तियों में भी आ जाता है। वन विभाग इसे विलुप्त वन्य प्राणी मानता है।
  उक्त कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजा खरे ,वन परीक्षेत्र अधिकारी आर एस डाबर, सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी रविंद्र सोनवाने, श्री मलकापुरकर के अलावा मयूर शांडिल्य, संतोष गज्जाम, बुद्धवर्धन उईके, विशाल आसटकर, संजय दुरुगकर व अन्य स्टाफ की उपस्थिति में की गई।

Created On :   18 Oct 2021 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story