बेमौसम बारिश के लिए पंचनामा का आदेश, 2820 हेक्येटर फसल का नुकसान

Panchnama order for unseasonal rain, loss of 2820 hectare crops
बेमौसम बारिश के लिए पंचनामा का आदेश, 2820 हेक्येटर फसल का नुकसान
बेमौसम बारिश के लिए पंचनामा का आदेश, 2820 हेक्येटर फसल का नुकसान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान का पंचनामा का आदेश दिया गया है। नुकसान प्रभावित किसानों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मदद की जाएगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सरकार और मदद करेगी। किसानों को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। वहीं प्रदेश के मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने विधान परिषद में बताया कि नाशिक, अमरावती, औरंगाबाद, पुणे राजस्व विभाग में बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि के कारण जलगांव, बीड़, अहमदनगर, सोलापुर जिले के 129 गांवों में कुल 2820 हेक्येटर फसलों का नुकसान हुआ है।

खेतों की फसलों का हुए नुकसान का पंचनामा करने का आदेश सभी जिलाधिकारियों को दिए गए हैं। वडेट्टीवार ने बताया कि पंचानामा के बाद किसानों को प्रत्यक्ष रूप से नुकसान भरपाई के लिए मदद दी जाएगी। 

Created On :   2 March 2020 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story