- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- 27 केंद्रों पर होगी धान खरीदी, 21...
27 केंद्रों पर होगी धान खरीदी, 21 तक किसान करवा सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन
डिजिटल डेस्क, भंडारा. सरकारी समर्थन मूल्य धान खरीदी योजना खरीफ मौसम 2022-23 अंतर्गत सरकार के नियम अनुसार भंडारा जिले में शासकीय धान खरीदी के लिए आनलाइन किसान पंजीयन कार्यक्रम शुरू है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के आनलाइन किसान पंजीयन का समय 21 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। सभी किसानों से आह्वान किया गया है कि दिए पंजीयन केंद्र पर जाकर 21 अक्टूबर तक किसानों ने आनलाइन पंजीयन करें। पंजीयन के लिए शुरू मौसम का सातबारा पंजीयन के साथ, आधार कार्ड की जेराक्स, बैंक पासबुक की जेराक्स या रद्द किया चेक आदि कागजात आवश्यक है। समय पर धान खरीदी शुरू होने की खबर से किसानों में खुशी है।
इन केंद्रों पर होगा पंजीयन
भंडारा सहकारी धान्य गिरणी लि. कारधा, भंडारा जिला कृषि औद्योगिक संघ लि.भंडारा धारगाव, दि लक्ष्मी सहकारी धान गिरणी मर्या. वाकेश्वर, मोहाड़ी सहकारी शेतकी खरेदी विक्री संघ लि. मोहाडी, मोहाड़ी सहकारी शेतकी खरेदी विक्री संघ लि. मोहाड़ी, मोहगावदेवी, तुमसर सहकारी शेतकी खरेदी विक्री समिति लि. तुमसर हरदोली सिहोरा, तुमसर दि सिहोरा को.ऑप. राइस मिल सिहोरा, लाखनी साकोली तहसील सहकारी शेतकी खरेदी विक्री समिति लि. लाखनी सालेभाटा, लाखनी साकोली तहसील सहकारी शेतकी खरेदी विक्री समिति लि.लाखनी जेवनाला, लाखनी दि पिंपलगाव सहकारी राईस मिल लि. पिंपलगांव, लाखनी दि जवाहर सहकारी भात गिरणी मर्या. लाखोरी, साकोली आदर्श सहकारी राइस मिल लि. सानगडी, साकोली श्रीराम सहकारी भात गिरणी लि. साकोली, साकोली श्रीराम सहकारी भात गिरणी लि. साकोली विर्शी, साकोली दि भगिरथ सहकारी भात गिरणी लि. मुरमाडी (तुप), लाखांदुर सहकारी शेतकी खरेदी विक्री संघ लि. लाखांदुर भागडी, लाखांदुर विजयलक्ष्मी सहकारी राईस मिल सोसा.लि. लाखांदुर, लाखांदुर दि पंचशील सहकारी धन गिरणी मर्या. मासल, पवनी सहकारी शेतकी खरेदी विक्री समिति लि. पवनी वाही, पवनी सहकारी शेतकी खरेदी विक्री समिति लि. पवनी कोदुर्ली, पवनी दि किसान सहकारी चावल गिरणी मर्या.चिचाल, लाखनी कृषि उपज बाजार समिति लाखनी, पवनी कृषि उपज बाजार समिति पवनी, कृषि उपज बाजार समिति पवनी आसगांव, कृषि उपज बाजार समिति पवनी अड्याल, कृषि उपज बाजार समिति, लाखांदुर, कृषि उपज बाजार समिति तुमसर।
Created On :   13 Oct 2022 7:07 PM IST