ऑटो पर धान से लोड ट्रक पलटा घायल युवक रीवा रेफर, ट्रक चालक हिरासत में

Paddy loaded truck overturned on auto, injured youth referred Rewa, truck driver in custody
ऑटो पर धान से लोड ट्रक पलटा घायल युवक रीवा रेफर, ट्रक चालक हिरासत में
सतना ऑटो पर धान से लोड ट्रक पलटा घायल युवक रीवा रेफर, ट्रक चालक हिरासत में

डिजिटल डेस्क  सतना। ताला थाना क्षेत्र के कोतर गांव में सोमवार को उस वक्त मातम छा गया जब एक साथ ४ शव गांव पहुंचे, गांव के हर शख्स की आंखें नम थीं। दोपहर बाद गांव में ही एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में घायल ज्ञानेन्द्र मिश्रा पुत्र जागेश्वर मिश्रा 48 वर्ष निवासी कोतर थाना ताला की हालत गंभीर होने पर सोमवार को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक विनोद यादव पिता जयभान यादव निवासी मदरी जिला सीधी को हिरातस में ले लिया। उल्लेखनीय है कि इस भीषण हादसे में बंटाना देवी मिश्रा 72 वर्ष, लखपत दुबे पुत्र मथुरा प्रसाद दुबे 40 वर्ष, निर्मला मिश्रा 45 वर्ष और बेटी आरती उर्फ रितु मिश्रा 19 वर्ष की मौत हो गई थी। 
ये है घटनाक्रम 
उल्लेखनीय है कि ताला क्षेत्र के ग्राम कोतर से ज्ञानेन्द्र मिश्रा पुत्र जागेश्वर मिश्रा 48 वर्ष, अपनी मां बंटाना देवी मिश्रा 72 वर्ष के जोड़ों के दर्द की झाड़-फूंक करवाने गांव के ही लखपत दुबे पुत्र मथुरा प्रसाद दुबे 40 वर्ष के ऑटो-रिक्शा से १६ जनवरी को दोपहर को इटमा आए थे, उनके साथ पत्नी निर्मला मिश्रा 45 वर्ष और बेटी आरती उर्फ रितु मिश्रा 19 वर्ष भी थे। झाड़-फूंक के बाद दोपहर करीब साढ़े 3 बजे गांव के लिए रवाना हो गए, मगर जैसे ही इटमा-नदी तीर के आगे मोड़ पर पहुंचे, तभी अमरपाटन से धान लेकर आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए- 6555 क्रॉसिंग के दौरान अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर ही पलट गया था।
मृतकों को ४-४ लाख की आर्थिक सहायता 
इटमा के पास सड़क हादसे में मृत ४ लोगों समेत घायल को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अंतर्गत मृतकों को ४-४ लाख और दिव्यांग घायल को २ लाख रुपए की सहायता मुहैया कराई गई है।

Created On :   18 Jan 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story