जंगली सूकरों ने बर्बाद की कई एकड़ में लगी धान फसल

Paddy crop planted in many acres was ruined by wild boars
जंगली सूकरों ने बर्बाद की कई एकड़ में लगी धान फसल
शहडोल जंगली सूकरों ने बर्बाद की कई एकड़ में लगी धान फसल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। तहसील चन्नौड़ी अंतर्गत ग्राम बहगढ़ के किसान जंगली सूकरों के आतंक से परेशान हैं। जंगल से लगे खेतों में लगी फसलों को बड़ी मात्रा में इनके द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बहगढ़ के किसान सुनील मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों के भीतर उनकी दो एकड़ की धान की फसल को सूकरों के झुण्ड ने रौंद दिया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश से धान की बेहतर पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन जंगली सूकरों के झुण्ड न केवल फसल रौंद रहे हैं, बल्कि निवाला भी बना रहे हैं। इस संबंध में हल्का पटवारी सुदीप पाठक ने बताया कि कल ही जाकर नुकसानी का आकलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि जिनके खेत जंगल से लगे हुए हैं उनको वन्य प्राणी नुकसान पहुंचाते रहते हैं। सबसे अधिक जंगली सूकर परेशान कर रहे हैं। पूर्व के वर्षों में भी ऐसी स्थिति सामने आ चुकी है। दो दिन से फिर इनका आतंक छाया हुआ है। वन विभाग से मांग की गई है कि इनसे छुटकारा दिलाने प्रयास किए जाएं। साथ ही हो रही क्षति का मुआवजा दिलाया जाए।

Created On :   12 Sept 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story