- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- वाशिम को उत्कृष्ट जिला कौशल्य विकास...
वाशिम को उत्कृष्ट जिला कौशल्य विकास ढांचा पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले के युवक-युवतियों को विविध कौशल्यविषयक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु तथा वे उद्योग व्यवसाय कर सके, इसके लिए जिला कौशल्य विकास, रोज़गार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र वाशिम द्वारा तैयार किया गया ढांचा केंद्र सरकार के उत्कृष्ट जिला कौशल्य विकास ढांचा पुरस्कार के लिए पात्र साबित हुआ है । आगामी 9 जून को नई दिल्ली के डा. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रिय मंत्री धमेंद्र प्रधान के हाथों जिला कौशल्य विकास, रोज़गार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र वाशिम की सहायक आयुक्त श्रीमती सुनंदा बजाज को सम्मानित किया जाएंगा ।
336 जिलों में मारी बाजी
जिला कौशल्य विकास नियोजन की उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2020-21 पुरस्कार स्पर्धा केंद्र सरकार के कौशल्य विकास व उद्योजकता मंत्रालय की ओर से ली गई थी जिसमें वाशिम समेत देश के 336 जिलों ने हिस्सा लेकर ढांचे प्रस्तुत किए । इसमें से प्राथमिकस्तर पर 30 जिलों का केंद्रीय समिति के समक्ष प्रस्तुतिकरण के लिए चयन किया गया, इसमें महाराष्ट्र से वाशिम समेत अन्य कुछ जिलों का समावेश था । जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. और कौशल्य विकास विभाग की सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज ने समिति के समक्ष आनलाईन प्रस्तुतिकरण किया ।
कोविड-19 के संक्रमण के चलते स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मनुष्यबल का अभाव दूर करने के लिए वर्ष 2020-21 के ढांचे मंे विभाग ने मुख्यमंत्री महाआरोग्य कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, कस्टमाईज क्रैश कोर्स फार कोविड वारिअर्स अंतर्गत एडवान्स एन्ड बेसिक हेल्थ केअर सपोर्ट, जनरल डयुटी असिस्टंट व आक्सीजन प्लैंट मेंटेनन्स का प्रशिक्षण दिया गया । कोविड समयावधि में युवक-युवतियों को रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए आनलाईन रोज़गार सम्मेलन लिया गया । छत्रपति राजाराम महाराज उद्योजकता व कौशल्य विकास अभियान तथा अण्णासाहब पाटिल आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल के अंतर्गत स्वयंरोज़गार करने के इच्छुक 93 उम्मीदवारों को कर्ज वितरित किया गया ।
प्रशिक्षण के लिए विविध क्षेत्राें की स्तरीय संस्थाओं का स्कील इंडिया पोर्टल पर पंजीयन किया गया । जिला कौशल्य विकास केंद्र की ओरसे चलाई जानेवाली विविध योजनाओं के माध्यम से जिले के मनुष्यबल की मांगवाले क्षेत्र में कौशल्य आधारित प्रशिक्षण देकर रोज़गार व स्वयंरोज़गार का अवसर उपलब्ध करवाया जाता है । जिले का वार्षिक प्रारुप ढांचा जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में तैयार किया जाता है ।
Created On :   8 Jun 2022 6:01 PM IST