- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- खरगवां में बंद पड़े चार...
खरगवां में बंद पड़े चार ट्रांसफार्मर से आक्रोश, अघोषित कटौती, मनमाने बिल का विरोध
डिजिटल डेस्क,कटनी। बिजली कटौती,बंद पड़े ट्रांसफार्मर के कारण ब्लैक आउट और उसके बाद मनमाने बिल से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। बहोरीबंद के ग्राम खरगवां में चार ट्रांसफार्मर बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर ले जा रहे विद्युत मंडल के वाहन को रोककर जमकर हंगामा मचाया। वहीं बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के रीठी ब्लाक के देवगांव में युवक कांग्रेस ने विद्युत समस्याओं को लेकर चकाजाम कर धरना दिया।
आठ दिन से गांव में अंधेरे से पनपा आक्रोश
तहसील मुख्यालय बहोरीबंद से 3 किलोमीटर दूर ग्राम खरगवां के ग्रामीणों ने बुधवार को बहोरीबंद जनपद पंचायत के पास ट्रांसफॉर्मर ले जा रहे विद्युत विभाग के वाहन को रोक लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 8 दिन से गाँव में ब्लैक आउट है। सभी चारों ट्रांसफॉर्मर जले पड़ेे हैं। दशहरा का समय चल रहा है। कृषि ट्रांसफॉर्मर भी दो माह से बंद पड़े हैं। जो ट्रांसफॉर्मर लगे थे उन्हे भी निकालकर ले गए। ग्रामीणों की मांग थी कि पहले उनके गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएं। कनिष्ठ अभियंता के आश्वासन के बाद वाहन को जाने दिया गया। इस संबंध में जेई प्रवीण पटेल का कहना था कि खरगवां में जो भी ट्रांसफॉर्मर खराब हुए हैं, वो सब गारंटी अवधि में हैं इसलिए उन्हें रिपेयर के लिए भेज दिया गया है, एक 25 केव्ही का घरेलू ट्रांसफॉर्मर लगवाया जा रहा है। अन्य भी जल्द लगवा दिए जाएंगे।
देवगांव में चकाजाम, सौंपा ज्ञापन
बहोरीबंद विधानसभा के रीठी जनपद के ग्राम देवगांव में बिजली कटौती,मनमाने बिल एवं अन्य लापरवाही को लेकर युवक कांग्रेस कटनी-भोपाल राजमार्ग में चकाजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौंपा। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया। आंदोलन में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव, युकां बिलहरी अध्यक्ष कुशल वर्मा, सुनील कुशवाहा,रीठी ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश सोनी सहित नदीम अहमद,नीरज पांडे,बृजेश यादव,जितेंद्र पांडेय,वीरेंद्र यादव,पंकज चौरसिया,सेवाराम, गिरीश नारायण यादव, राजू शर्मा, राम सुजान यादव, संजय यादव, रोहिणी यादव, कल्लू यादव, गयादीन यादव, शिवराज चौधरी, भागीरथ चौधरी, सब्बी राम जी जीवन राम राजेशए रामनाथ भोला रिकी राम लीलाधर, अमर चौधरी, प्रेमलाल,नंदी चौधरी, मुन्नी बाई, कपसी बाई, सोना बाई आदि की उपस्थिति रही।
Created On :   29 Sept 2022 10:10 AM GMT