ओटीपी पूंछकर प्राचार्य के खाते से हड़पे 18 हजार 

OTP Poochkar Principals Account Gets 18 Thousand
ओटीपी पूंछकर प्राचार्य के खाते से हड़पे 18 हजार 
ओटीपी पूंछकर प्राचार्य के खाते से हड़पे 18 हजार 

डिजिटल डेस्क सीधी। एटीएम बूथ और बैंक खाते से राशि हड़पने के मामले में विराम नहीं लग पा रहा है। बैंक व पुलिस द्वारा लाख समझाइस के बाद भी लोग ठगी के शिकार होते जा रहे हैं। ठगी की घटनायें दिन व दिन सामने आ रही हैं। 
खाते से राशि निकालने का ऐसा ही एक मामला खुर्द प्राचार्य का सामने आया है। बताया जाता है कि प्राचार्य विमल प्रकाश गुप्ता को किसी ने फोन किया और उनके विद्यालय संबंधी पूरी जानकारी दी जो केवल संबंधित तक ही सीमित रहती है। जानकारी सटीक होने और ट्रू कालर में एसबीआई कस्टमर केयर नाम आने के कारण प्राचार्य भी झांसे में आ गये और ओटीपी नंबर बता दिया। जहां बाद में प्राचार्य के खाते से 18 हजार रूपये निकाल लिये गये हैं। प्राचार्य के मुताबिक फोन करने वाले को विद्यालय संबंधी वह सब जानकारी मालुम थी जो दूसरे शिक्षक तक को पता नहीं होती है। इसीलिये लगा कि जरूरी होगा तभी ओटीपी की जानकारी दे दी गई थी। फिलहाल बैंक खाते से जहंा राशि ठगी के प्राचार्य शिकार हुये हैं वहीं बीते माह शहर के पुलिस लाइन स्थित एटीएम बूथ से गल्र्स हायर सेकण्ड्री स्कूल गाड़ा के शिक्षक सोंधिया जी के 85 हजार रूपये कुछ युवकों ने निकाल लिये हैं। बताया गया है कि शिक्षक जब एटीएम बूथ से रूपये निकाल रहे थे तब दो तीन युवक पीछे खड़े थे और पूरी जानकारी ले रहे थे। बिना एटीएम के युवकों ने पता नहीं कैसे उनके खाते से रूपये उड़ा लिये हैं। घटना की जानकारी मिलने पर रिपोर्ट की गई और सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज को खंगाला गया किंतु ठगी करने वाले हाथ नहीं लग सके हेैं। बता दें कि इस तरह की हो रही ठगी को लेकर आये दिन बैंक और पुलिस द्वारा समझाइस भी दी जाती है किंतु लोग इस सबके बाद भी ठगी के शिकार हो रहे हैं। लुटेरों को जहां बैंक में कार्यरत दलाल पूरी जानकारी मुहैया करा रहे हैें वहीं आम आदमी भोलेपन से लुटता जा रहा है। एटीएम बूथों में हो रही घटनाओं के बाद भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किये जा रहे हैं। 
 

Created On :   2 Jan 2020 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story