बस में डकैती की योजना के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से खुले चोरियों के अन्य राज

Other secrets of thefts uncovered from the accused arrested for planning robbery in the bus
बस में डकैती की योजना के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से खुले चोरियों के अन्य राज
पवई बस में डकैती की योजना के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से खुले चोरियों के अन्य राज

डिजिटल डेस्क,पवई । बीते दिनांक १९ फरवरी को पवई पुलिस ने विध्याचंल बस में डकैती की योजना बनाने के आरोप में पवई की जुही मोड़ से १० शातिर बदमाशों को धारदार हथियारो के साथ गिर$फ्तार किया था। गिरफ्तार किये गये शातिर बदमाशों से पुलिस द्वारा रिमाण्ड मे लेकर पूछताछ की गई तो थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये सोने-चाँदी के जेवरात कीमतन लगभग ०३ लाख रूपए के जप्त किये गये है। इसके साथ ही साथ सूटकेश खोलने की मास्टर चाबी बैग कटर तथा अन्य सामान भी जप्त किया गया है। थाने में दर्ज चोरी के जिन दो प्रकरणों का खुलासा हुआ है उन प्रकरणों के संबंध मेंं पुलिस ने बताया कि फरियादी अनूप शुक्ला पिता ठाकुर प्रसाद शुक्ला उम्र ३२ वर्ष निवासी गुलाब सिंह सिमरिया ने १२ फरवरी को रिपोर्ट की थी ११ फरवरी को वह अपने घर के पीछे वाले कमरें में परिवार के साथ सो गया था दिनांक १२ फरवरी को सुबह उठा तो गैलरी के बगल का ताला टूटा था तथा सामान बिखरा पडा़ था तथा पास में प्रीतम सिंह का भी ताला तोडक़र अज्ञात चोर सोने-चांँदी के जेवर चोरी कर ले गये हैं। दर्ज दूसरे प्रकरण के संबंध में दिनांक १५ फरवरी को फरियादी शारदा पाठक पिता सियाराम पाठक उम्र ३४ वर्ष निवासी सुनेही थाना पवई ने की गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बहिन को लेकर वैष्णवी बस सर्विस से गुनौर से पवई आ रहा था जो इसके ट्राली बैग की चैन खोलकर बैग को काटकर कोई अज्ञात चोर ट्रॉली बैग मे रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया तथा फरियादी ने बताया कि इसी बस मे बैठे हुये ग्राम सिंहासर सविता विश्वकर्मा एवं ग्राम जगनपुरा के बेबीराव के बैग को भी अज्ञात चोर द्वारा काटकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। दोनों प्रकरणों में पंजीबद्ध चोरी के मामलों को लेकर पुलिस द्वारा बदमाशों के संबंध में सूचनाये एकत्र की गई तथा सूचनाओं के आधार पर जब मुखबिर से जानकारी मिली तो कार्यवाही करते हुये डकैती की योजना बना रहे १० बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनसे रिमाण्ड में लेकर पूछताछ करने पर उक्त दोनों प्रकरणों का खुलासा हुआ है। 
पुलिस द्वारा आरोपियों से जप्त की गई सामगी
पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से सोने, चाँदी के जेवरात जिनमें एक जोड़ी सोने की झुमकी बजन करीब 08 ग्राम, सोने के चार कंगन  लाख वाले वजन करीब ढाई ग्राम, सोने की दो अंगूठी वजन 5 ग्राम, बच्चो के सोने के पैन्डल 5 नग वजन 1.5 ग्राम, एक सोने का मंगल सूत्र वजन करीब 6 ग्राम, एक सोने की मनचली वजन करीब 2.5 ग्राम, एक सोने का लाकेट वाला माला वजन करीब 2 ग्राम, एक जोड़ी सोने की टप्स वजन करीब 2 ग्राम, सोने की एक बेदी वजन करीब 2.5 ग्राम, एक सोने की नथ तथा एक जोड़ी चांदी की बोरागसी पायल वजन 100 ग्राम, पांच जोड़ पायल बजन करीब 340 ग्राम तथा तीन जोड़ बच्चो की पायल वजन करीब 50 ग्राम, चांदी की संतान साते की चूड़ी पांच नग वजन करीब 50 ग्राम, बच्चो के चांदी के चूड़ा तीन जोड़ी वजन 15 ग्राम, चांदी की तीन नग चूड़ी वजन करीब 15 ग्राम, चांदी की अंगूठी तीन नग वजन करीब 10 ग्राम, बच्चो के कमर का चांदी का डोरा  दो नग वजन करीब 32 ग्राम तथा एक चांदी की कटोरी एंव एक चांदी का चम्मच वजन करीब 60 ग्राम, एक जोड़ पैर पोस वजन करीब 62 ग्राम, सात जोड़ बिछिया चांदी की वजन करीब 15 ग्राम एक सोने की अंगूठी वजन करीब 2 ग्राम, एक सोने की मनचली वजन करीब 1.5 ग्राम, एक चांदी को डोरा करथन, वजन करीब 520 ग्राम, तीन जोड़ बच्चो के चांदी का चूड़ा वजन करीब 20 ग्राम, एक जोड़ चांदी की बोरागसी पायल वजन करीब 100 ग्राम, चांदी का एक नग डोरा बच्चो का 28 ग्राम, तीन जोड़ चांदी की पायल वजन करीब 110 ग्राम, 10 जोड़ बिछिया वजन करीब 45 ग्राम, चांदी की हाफकर्धन वजन करीब 105 ग्राम एवं चांदी की चैन एवं बच्चो का हाय चन्द्रमा चांदी का वजन करीब 20 ग्राम कुल कीमती करीब 03 लाख रूपये एवं तीन नग बैग खोलने वाली मास्टर चाबी तथा बैग कटर तीन नग आरोपियों के कब्जे से जप्त किये गये। 
यह रहे कार्यवाही में शामिल
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह, उपनिरीक्षक वहीद अहमद खान, अंजली राजपूत, के.पी. रजक, सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल पटेल, सुरेन्द्र तिवारी, के.एस. ठाकुर, प्रधान आरक्षक गनेश सिंह, मनोज द्विवेदी, कृष्णकांत, शिवचरण प्रजापति, आरक्षक दिलीप डावर, राकेश बघेल, राजू साहू, दीपक मिश्रा, महिला आरक्षक शिवानी सिंह अंजली त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक चालक नागेन्द्र सिंह, आरक्षक चालक  मणिराज बागरी, सैनिक पूरन सिंह, शंभूदयाल तथा पुलिस सायवर सेल टीम पन्ना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Created On :   24 Feb 2022 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story