- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ओस्टोमेट्स रोगियों को विकलांग...
ओस्टोमेट्स रोगियों को विकलांग श्रेणी में करें शामिल : सांसद कीर्तिकर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर ओस्टोमेट्स बीमारी से ग्रस्त लोगों को सरकारी मदद दिलाने की जरूरत बताई है। उन्होने मांग की है कि ओस्टोमेट्स रोगियों की मुश्किलों को देखते हुए इन्हें विकलांग श्रेणी में शामिल किया जाए, इस रोग से संबंधित सभी उपकरणों पर लगने वाला आयात शुल्क माफ किया जाए और ऐसे रोगियों को रेलयात्रा के दौरान रियायत मिले।
सांसद कीर्तिकर ने ओम बिरला से यह मांग उनके आवास पर ओस्टोमेट्स पीड़ित व्यक्तियों के साथ हुइ्र मुलाकात के दौरान की। जानकारी के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ने शिवसेना सांसद की बात को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि इस विषय में वे संबंधित सभी विभागों की बैठक बुलाकर उचित फैसला कराएंगे।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला को गजानन कीर्तिकर ने बताया कि ओस्टोमेट्स ऐसी बीमारी है जिससे रोगी का पूरा जीवन दुश्वार हो जाता है। रोगी को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उसका सामान्य मार्ग ही हटा दिया जाता है और कृत्रिम उपकरणों द्वारा स्थायी रूप से प्रतिस्थापित किया जाता है। कृत्रिम प्रणाली में उनके पेट पर संरचना की तरह एक थैली होती है जिसकी कीमत प्रति थैली एक हजार रूपये होती है। रोगी को साल लगभग 75 थैलियां बदलनी पड़ती है, जो सामान्य परिवार के लिए काफी खर्चीला काम है। इस बैठक के दौरान ऑस्टोमी एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय केरवा व मानद सचिव शेखर ठाकुर भी मौजूद थे।
Created On :   1 March 2020 1:29 PM IST