शासकीय महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटो की भर्ती का हुआ आयोजन 

Organized recruitment of NCC cadets in government college
शासकीय महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटो की भर्ती का हुआ आयोजन 
पन्ना शासकीय महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटो की भर्ती का हुआ आयोजन 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। आज दिनांक 1 अगस्त 2022 को छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के एनसीसी अधिकारी सिद्धू सिंह ने बताया कि 25 एमपी बटालियन एनसीसी छतरपुर के कर्नल बी.के.एस चौहान के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच.एस.शर्मा के संरक्षण में एनसीसी प्रथम वर्ष में कैडेटों की भर्ती संपन्न हुई। जिसमें कुल 33 सीटें थी। इस सत्र में 22 सीटें छात्रों के लिए एवं 11 सीटें छात्राओं के लिए आवंटित की गई थी। उक्त भर्ती पुलिस परेड ग्राउंड पन्ना में 25 एमपी बटालियन एनसीसी छतरपुर से आए हुए पीआइ स्टॉप रंजीत सिंह एवं सतीश सिंह के द्वारा संपन्न हुई। महिला विंग की एनसीसी कैडेटों की भर्ती करने में महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ.पियूषा शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस वर्ष एनसीसी में भर्ती होने के लिए 120 छात्र एवं 47 छात्राएं उपस्थित हुए। जिनका चयन एनसीसी भर्ती के नियमों के अनुसार किया गया। एनसीसी की भर्ती करने में एनसीसी के कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर शेखर प्रजापति,शाहिद खान, नरेन्द्र यादव, गौरव जैन, सुमित विश्वकर्मा,शुभम सिंह, हृदेश विश्वकर्मा एवं पूर्व एनसीसी कैडेट अंबर पाण्डेय, वीर चंद कुशवाहा, संतोष प्रजापति, जय हिंद सिंह एवं अन्य कैडेट बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 

Created On :   2 Aug 2022 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story