- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गुना
- /
- तहसील आरोन क्षेत्रांतर्गत वार्ड...
तहसील आरोन क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 12 कांजी हाउस रोड पर कोरोना पॉजिटिव आए
डिजिटल डेस्क, गुना। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम ने कहा है कि तहसील आरोन क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 12 कांजी हाउस रोड पर कोरोना महामारी से पीडि़त एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जाना अत्यावश्यक है। उक्त व्यक्ति के निवास स्थल के आस-पास संक्रमण से महामारी फैलने का अत्यधिक सम्भावना है। भारत सरकार गृह विभाग के आदेश के परिप्रेक्ष्य में कंटेनमेंट जोन बनाना आवश्यक है। उन्होंने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अध्यधीन रहते हुए वार्ड नंबर 12 कांजी हाउस रोड अंतर्गत पूरब दिशा में शादीलाल के मकान से रमेशचन्द्र जैन के मकान तक। पश्चिम दिशा में हरिशंकर पटवा के मकान से नवीन जैन के मकान तक। उत्तर दिशा में कांजी हाउस गली के सामने हरिशंकर पटवा से राकेश रघुवंशी के मकान तक। दक्षिण दिशा में नवीन जैन के मकान से सनातन धर्मशाला खण्डर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जारी आदेश में उन्होंने उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र में आगामी आदेश तक बिना आदेश घर से बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवाओं के लिए पास जारी किए जाएंगे। पास धारकों को कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सुविधा देने की व्यवस्था होगी। दूध, सब्जी, किराना आदि निर्धारित दर पर देने के इच्छुक प्रतिष्ठान तहसीलदार आरोन (मोबाईल नंबर 8770781935) को अनुमति पत्र जारी करने हेतु आवेदन कर सकेगें। नगर पालिका/ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य, विधुत विभाग, राजस्व, पुलिस विभाग के कर्मचारियों/ अधिकारियों पर उक्त आदेश लागू नहीं होगा। जारी आदेश उक्त क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन अथवा इस जोन में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों पर लागू होगा। जारी आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अधीन एकपक्षीय रूप से पारित किया गया है। जारी आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति एवं संगठन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दण्ड संहिता 1661 की धारा 188 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जारी आदेश कंटेनमेंट जोन की निर्दिष्ट सीमा क्षेत्रों में आगामी आदेश तक लागू रहेगा।
Created On :   6 Aug 2020 1:12 PM IST