सुपरमार्केट में वाइन बिक्री के निर्णय का किया विरोध

Opposed the decision to sell wine in supermarkets
सुपरमार्केट में वाइन बिक्री के निर्णय का किया विरोध
भंडारा सुपरमार्केट में वाइन बिक्री के निर्णय का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, भंडारा। महाराष्ट्र के आघाड़ी सरकार ने राज्य के सुपर मार्केट में तथा किराना दुकानांे में वाइन बिक्री करने को अनुमति दी है। इस निर्णय का महिलाओं की ओर से विरोध किया जा रहा है। भाजपा जिला महिला आघाड़ी अध्यक्ष इंद्रायणी कापगते के नेतृत्व में साकोली तहसील के पदाधिकारियों ने इसे लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। राज्य शासन के इस निर्णय का निषेध किया है। यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अपने लाभ के लिए नौजवानों को बिगाड़ते हुए उनके हाथ से पाटी व पुस्तक हटाकर वाइन की बोतल लाने का काम राज्य सरकार कर रही है। यह बहुत ही गलत निर्णय है। इससे आनेवाली पीढ़ी नशेड़ी बनकर बर्बाद होने की आशंका इंद्रायणी ने जताई है। इंद्रायणी कापगते ने बताया अगर वाइन सभी जगह उपलब्ध हो गई तो शिक्षा की आयु वाले छोटे बच्चे भी उस ओर तेजी से बढ़ेंगे। पहले ही शराब की वजह से कई घर बर्बाद हो चुके हैं। महिलाओं के लिए सिरदर्द बननेवाला यह बहुत गलत निर्णय है। केवल वाइन विक्रेताओं के हित का  विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय का तीव्र निषेध किया गया। खुलेआम वाइन बिक्री का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी किन्ही एकोडी क्षेत्र के नवनियुक्त जि.प. सदस्य माहेश्वरी नेवारे ने दी। इस समय इंद्रायणी कापगते व माहेश्वरी नेवारे के साथ उमरी की पूर्व सरपंच मंगला कापगते, शारदा लांजेवार, साकोली सेंदुरवाफा नगर परिषद की नगराध्यक्ष धनवंता राऊत, पार्षद राजश्री मुंगुलमारे, कुंदा लांजेवार, मीना लांजेवार, लता कापगते के साथ अनेक  महिलाएं उपस्थित थीं।

Created On :   16 Feb 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story