ऑपरेटर अटैच, गर्भवती महिलाओं की एप में नहीं हो रही एंट्री

Operator attached, pregnant women are not getting entry in the app
ऑपरेटर अटैच, गर्भवती महिलाओं की एप में नहीं हो रही एंट्री
छिंदवाड़ा ऑपरेटर अटैच, गर्भवती महिलाओं की एप में नहीं हो रही एंट्री

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा।स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ-शिशु मृत्युदर कम करने कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस योजना के तहत गर्भवती और प्रसुताओं को पोषण आहार के लिए सहायता भी की जा रही है। लेकिन अनमोल एप में गर्भवती और प्रसुताओं की एंट्री न होने से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि अधिकांश ब्लॉक के डाटा एंट्री ऑपरेटर सीएमएचओ ऑफिस और जिला अस्पताल में अटैच है। इस वजह से जरुरमंदों को सहायता नहीं मिल पा रही है।
बताया जा रहा है कि हर्रई की महिला ऑपरेटर मलेरिया ऑफिस और दूसरी सीएमएचओ कार्यालय, चौरई की ऑपरेटर सीएमएचओ कार्यालय, देलाखारी, तामिया, मोहखेड़ और परासिया का ऑपरेटर जिला अस्पताल में अटैच है। इन ब्लॉक की गर्भवती और प्रसुताओं को जननी सुरक्षा योजना और प्रसुता सहायता योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
अटैचमेंट खत्म करने के आदेश-
सीएमएचओ कार्यालय से कुछ माह पूर्व सभी अटैचमेंट खत्म करने के आदेश जारी किए थे। आदेश के बाद भी डाटा एंट्री ऑपरेटर अपने-अपने एप्रोच लगाकर यथावत बने है। ऐसी स्थिति में ब्लॉक स्तर पर काम प्रभावित हो रहे है।

Created On :   15 Feb 2022 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story