छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

Operation of summer special train between Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus-Gorakhpur
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का संचालन
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का संचालन



डिजिटल डेस्क  जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01243/01244 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी सीएसएमटी से चलकर आज पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी।
ये ट्रेनें गुजरेंगी जबलपुर से-
गाड़ी संख्या 01243 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00:50 बजे भुसावल, इटारसी 05:50 बजे जबलपुर 09:30 बजे, सतना 12:30 बजे होकर गुजरेगी एवं बांदा 16:55 बजे, 22:45 बजे लखनऊ और तीसरे दिन 05:15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01244 गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल को चलेगी। यह गाड़ी गोरखपुर स्टेशन से 17:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.55 बजे बांदा, 10:20 बजे सतना, 13:15 बजे जबलपुर, 16:55 बजे इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी एवं 21:45 बजे भुसावल स्टेशन और तीसरे दिन 05:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
तीन समर स्पेशल ट्रेनें भी-
रेल प्रशासन द्वारा चलाई जा रहीं तीन समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, सतना स्टेशनों से होकर गुजर रही हैं। गाड़ी संख्या 01245/01246 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01245 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर 28 अप्रैल को सीएसएमटी स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भुसावल 00:50 बजे, इटारसी स्टेशन 05:50 बजे, जबलपुर स्टेशन 09:30 बजे, सतना स्टेशन से 12:30 बजे होकर गुजरेगी, बांदा 16:45 बजे और तीसरे दिन 05:05 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01246 गोरखपुर से सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से 09:45 बजे प्रस्थान कर बांदा 22:00 बजे अगले दिन सतना 02:15 बजे, जबलपुर 05:10 बजे, इटारसी 08:50 बजे से होकर गुजरेगी, भुसावल 14:10 बजे और 23:00 बजे सीएसएमटी पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 01249/01250 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01249 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर 29 अप्रैल को प्रस्थान कर जबलपुर स्टेशन 09:30 बजे, सतना स्टेशन से 12:30 बजे होकर गुजरेगी, बाँदा 16:45 बजे और तीसरे दिन 05:05 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01250 गोरखपुर से सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 1 मई को प्रस्थान कर अगले दिन जबलपुर 05:10 बजे, इटारसी 08:50 बजे से होकर गुजरेगी, भुसावल 14:10 बजे और 23:00 बजे सीएसएमटी पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 01247/01248 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01247 एलटीटी से दरभंगा 30 अप्रैल को चलकर जबलपुर 16 बजे एवं सतना स्टेशन 19.00 बजे होकर गुजरेगी, प्रयागराज छिवकी 22:10 बजे और दूसरे दिन 12:40 बजे दरभंगा पहुँचेगी।

 

Created On :   25 April 2021 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story