वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन की लापरवाही आई सामने

Open cap paddy wasted due to torn tarpaulin
वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन की लापरवाही आई सामने
फटे तिरपाल के कारण ओपन कैप की धान बर्बाद वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन की लापरवाही आई सामने

डिजिटल डेस्क  कटनी । दो साल पहले समर्थन मूल्य पर खरीदी गई हजारों मीट्रिक टन धान सडऩे का मामला बीते दिनों सामने आया है। तब नागरिक आपूर्ति निगम ने भी स्वीकार किया था कि जिले में 67 हजार मीट्रिक टन धान खराब हो गई है। प्रदेश में धान सडऩे का मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा। न्यायालय में शासन की ओर से जवाब दिया गया कि ओपन कैप में रखी समस्त धान सुरक्षित कर ली गई है। शासन के जवाब की हकीकत अब सामने आ रही है। रीठी ब्लाक के अंतर्गत मुहास कृषि उपज मंडी परिसर के ओपन कैप में रखी धान खराब होने का मामला सामने आया है। धान के रखरखाव में लापरवाही के चलते तिरपाल फट रहे हैं। जिससे धान बारिश के पानी में भीग कर धान सड़ रही है। कहीं-कहीं धान में अंकुरण भी आ गए हैं। सड़ाध के कारण मंडी परिसर में सांस लेना भी दूभर होता है। यह स्थिति केवल मुहास के ओपन कैप की नहीं वरन जिले भर के ओपन कैप में रखी धान के यही हाल हैं।
रखरखाव में लापरवाही
धान खरीदी के लिए शासन ने नागरिक आपूर्ति निगम को एजेंसी बनाया है। मिलिंग के लिए मिलर्स को धान नागरिक आपूर्ति निगम ही जारी करता है लेकिन ओपन कैप एवं गोदामों में रखी धान के रखरखाव की जिम्मेदारी वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन को सौंपी गई है। इसके लिए शासन द्वारा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन को भारी भरकम बजट भी आवंटित किया जाता है। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी भी स्वीकारते हैं कि धान के रखरखाव में वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। ओपन कैप में फट चुके तिरपाल नहीं बदले जाने से बारिश में धान भीग रही है। जिले भर के ओपन कैप का यही हाल है। वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंधक डी.के.हवलदार के अनुसार तेज हवाओं के कारण जहां भी तिरपाल फटे हैं, उन्हे एक-दो दिन में बदल दिया जाएगा।
तीन विभागों का गठजोड़
धान की खरीदी, परिवहन एवं भंडारण का कार्य तीन विभागों के पास है।  तीनों विभाग शासन को जमकर चपत लगा रहे हैं। खरीदी में फर्जीवाड़ा से लेकर परिवहन में ट्रांसपोर्टर को फायदा पहुंचाते हंै। भंडारण में लापरवाही से हर साल सैँकड़ों क्विंटल अनाज बर्बाद करते हैं।
इनका कहना है
ओपन कैप में भंडारित धान के रखरखाव का कार्य शासन ने वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन को सौंपा है। मेरे निरीक्षण के दौरान भी यह देखने मिला है कि ओपन कैप में तिरपाल फटे चुके हैं उन्हे नहीं बदले जाने से बारिश में  धान भीग रही है। धान को सुरक्षित करने वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन को पत्र जारी किए गए हैं।
-मधुर खर्द, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम
 

Created On :   11 Aug 2021 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story