- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- उज्जैन: विश्व आत्महत्या निषेध दिवस...
उज्जैन: विश्व आत्महत्या निषेध दिवस आज ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की जायेगी
डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन राज्य आनन्द संस्थान के जिला समन्वयक डॉ.प्रवीण जोशी ने जानकारी दी कि गुरूवार 10 सितम्बर को विश्व आत्महत्या निषेध दिवस आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर ऑनलाइन संगोष्ठी राज्य आनन्द संस्थान द्वारा गुरूवार दोपहर 3.30 बजे से आयोजित की जायेगी। संगोष्ठी को राज्य आनन्द संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.पांखुड़ी वक्त होंगी। उल्लेखनीय है कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आत्महत्या से जुड़ी मानसिक बीमारियों और आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता को बढ़ाना देना है। गौरतलब है कि कोरोनाकाल के दौरान हमारे देश में आत्महत्या के प्रकरण में बढ़ौत्री हो रही है। इन परिस्थितियों में राज्य आनन्द संस्थान की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। यह भी उल्लेखनीय है कि व्यक्ति के मन-मस्तिष्क में व्याप्त अवसाद, दु:ख, चिन्ता, हताशा, पीड़ा, हीन भावना, निराशा, अनियंत्रित क्रोध, नशे की प्रवृत्ति और संवादहीनता की स्थिति से व्यक्ति को बाहर निकालने का इस संगोष्ठी के माध्यम से प्रयास किया जायेगा। यह एक मनोवैज्ञानिक तथ्य है कि आत्महत्या का विचार एक तात्कालिक संकट है और ऐसा अक्सर देखा गया है कि सही समय पर मदद मिलने से इसे टाला जा सकता है। प्राय: घरेलु परेशानियों से त्रस्त गृहिणियां, लम्बी बीमारी से तंग आये हुए रोगी, बेरोजगार, किसान, विद्यार्थी, बन्दीगृह के बन्दी, दीवालिया हो जाने वाले लोग, प्रेम में असफल होने वाले युवा, नशे की लत, निर्धनता, कोरोना पीड़ित इत्यादि आत्महत्या करने पर विवश पाये जा रहे हैं। इनको हताशा और अवसाद की मनोस्थिति से निकालने के लिये तथा इन परिस्थितियों से लड़ने में मदद करने के लिये विशिष्ट रूप से पीड़ित और प्रभावित समूह अथवा व्यक्ति को केन्द्र में रखकर वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। गुरूवार 10 सितम्बर को विश्व आत्महत्या निषेध दिवस के उद्देश्यों के प्रति जनप्रतिनिधियों, लोगों, संस्थाओं, शासन, प्रशासन और विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये एसएमएस, ईमेल या ट्विट के माध्यम से दिवस के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। यह वेबीनार विशेष रूप से प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और अन्य परीक्षाओं में किन्हीं कारणों से असफल विद्यार्थियों के लिये आयोजित किया जायेगा। इस दौरान उनका मानसिक संबल बढ़ाया जायेगा और उन्हें भावी जीवन के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक आनन्द विभाग के प्रभारी श्री पीएल डाबरे और डॉ.प्रवीण जोशी होंगे।
Created On :   10 Sept 2020 3:57 PM IST