- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 11 वीं में ऑनलाइन एडमिशन शुरू,...
11 वीं में ऑनलाइन एडमिशन शुरू, कालेज मिलने पर एडमिशन नहीं करवाया तो नहीं मिलेगा अगला मौका
डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर शहर में 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में विद्यार्थियों को मेरिट अनुसार जूनियर कॉलेज में सीट मिलेगी। कैप राउंड के लिए विद्यार्थियों को अपने आवेदन में पसंद का कॉलेज दर्ज कराना है। इस बार शिक्षा विभाग ने एक अहम नियम जोड़ दिया है। जिन विद्यार्थियों को उनकी पसंद का पहला ही जूनियर कॉलेज मिलने के बावजूद वे वहां प्रवेश निश्चित नहीं कराते हैं, तो उन विद्यार्थियों को अगले किसी भी कैप राउंड में मौका नहीं मिलेगा।
पिछले वर्ष खाली रह गई थीं सीटें
बता दें कि बीते कुछ वर्षों से 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। पिछले वर्ष इस प्रक्रिया में कई उलटफेर हुए। अनेक विद्यार्थी अपने मनपसंद के कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए और दूसरी ओर नामांकित कॉलेजों में सीटें खाली रह गईं। तो ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों मंे सीटें हाउसफुल रहीं। इस बार शिक्षा विभाग ने ऐसी स्थिति से बचने के लिए पहले ही तैयारियां करने का दावा किया है। प्राचार्यों की बैैठक में उन्हें जानकारी दे दी गई और प्रवेश प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर दी गई। मई माह में ही विद्यार्थियों से आवेदन का पहला भाग भरवा लिया गया है।
ऐसा है टाइमटेबल
18 जून - बाईफोकल के लिए पसंद भरना होगा
21 जून - पहली मेरिट लिस्ट
21 से 22 जून- प्रवेश निश्चित होंगे
23 जून - दूसरे राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी प्रकाशित
24 से 25 - दूसरे राउंड के लिए विकल्प भरे जाएंगे
28 जून - दूसरी मेरिट लिस्ट
29 जून- प्रवेश निश्चित होंगे
29 जून - सभी शाखा के लिए आवेदन भाग 1 और 2 भरना बंद
3 जुलाई- जनरल मेरिट लिस्ट
5 जुलाई - आपत्ति दर्ज की जाएगी
7 जुलाई - पहली मेरिट लिस्ट
11 से 25 जुलाई - पहले दूसरे और तीसरे कैप राउंड के प्रवेश
Created On :   15 Jun 2018 1:27 PM IST