- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लासलगांव
- /
- लासलगांव में दूसरे दिन भी प्याज की...
लासलगांव में दूसरे दिन भी प्याज की नीलामी ठप, भुजबल बोले- केन्द्र ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
डिजिटल डेस्क, लासलगांव। कृषि उपज मंडी समिति के मैदान में मंगलवार को मुख्य कार्यालय में व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें निफाड अधिकारी अभिजीत देशपांडे , मंडी समिति सभापति सुवर्णा जगताप की उपस्थिति में व्यापारी मौजूद रहे। हालांकि बैठक में कोई हल नहीं निकला। जिससे बैठक बेनतिजा साबित हुई। खरीदी हुई प्याज का निपटारा होने के बाद व्यापारियों ने नीलामी में शामिल होने का मन बनाया है। परिणाम स्वरूप प्याज कि नीलामी ठप रही। इससे त्यौहारों के समय में किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस बैठक के दौरान उपज मंडी समिति कि सभापति सुवर्णा जगताप व समिति के सचिव सचिव नरेंद्र वाढवणे सहित व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि, अब तक उनके गोदामों में पहले से खरीदी हुई प्याज शेष है, इसलिए वे नई प्याज की खरीदारी नहीं करेंगे। इसलिए दूसरे दिन भी प्याज की नीलामी ठप रही। दो दिनों में मंडी समिति में 7 करोड़ रूपए का कारोबार ठप रहा। दूसरी ओर किसान संगठन प्याज कि नीलामी तत्काल शुरू करने की मांग कर रहे हैं। चिल्लर व्यापारियों को दो टन व थोक व्यापारियों के लिए 25 टन से अधिक प्याज का भंडारण करने पर रोक लगाई गई है।
केंद्र सरकार के नियमों से परेशानी बढ़ी
अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल के मुताबिक प्याज की समस्या को लेकर भारत सरकार ने जो निर्णय लिया है, वो महाराष्ट्र व अन्य राज्य के किसानों की परेशानी बढ़ानेवाला साबित हो रहा है। कुछ दिन पूर्व ही प्याज को अच्छे दाम मिलना शुरू हो गए थे। इसी बीच केंद्र सरकार ने पेचीदा नियम व शर्ते लागूकर किसानों की परेशानी बढ़ा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्पादन खर्च से दोगना समर्थनमुल्य देने का आश्वासन दिया था, जो फोल साबित हो रहा है। प्याज को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व सांसद शरद पवार से चर्चा हो चुकी है।
Created On :   27 Oct 2020 10:12 PM IST