रीठी में एक युवक की मौत, माधवनगर और छपरा में झुलसे दो लोग

One youth died in Reethi, two people scorched in Madhavnagar and Chhapra
रीठी में एक युवक की मौत, माधवनगर और छपरा में झुलसे दो लोग
बरसाती सीजन में कहर बरपा रहा बिजली करंट रीठी में एक युवक की मौत, माधवनगर और छपरा में झुलसे दो लोग

डिजिटल डेस्क, कटनी। बरसात के सीजन में बिजली करंट जानलेवा बना हुआ है। एक तरफ विभाग की लापरवाही तो दूसरी तरफ लोगों की अनदेखी भारी पड़ रही है। चौबीस घंटें के अंतराल में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में करंट के पांच मामले आए। सबसे अधिक दुखद घटना रीठी थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द की रही। यहां पर नलजल योजना में बिजली सप्लाई करते समय चार लोग चपेट में आ गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, तीन युवक घायल हो गए। इसी तरह से माधवनगर थाना क्षेत्र के खरका में महिला कूलर के करंट में आकर घायल हो गई। स्लीमनाबाद के छपरा में भी एक युवक बिजली करंट की चपेट में आकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है।

चपेट में आए चार लोग, एक ने तोड़ा दम- 

यह घटना रीठी थाना क्षेत्र के खिरवा की है। नलजल योजना की टंकी में पानी सप्लाई करने के लिए मजदूर काम कर रहे थे कि वे बिजली करंट की चपेट में आ गए। जिसके बाद असासपास के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्र हुए। देवरी खुर्द निवासी बसंत महोबिया पिता पातरे महोबिया उम्र 32 वर्ष को करंट लग गया था ।जख्मी होने के बाद  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसी तरह से तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।

क्षेत्रवासियों का आरोप रहा कि मजदूरों की सुरक्षा को ताक में रखकर काम कराया गया। जिससे इस तरह की स्थिति बनी। अनदेखी पड़ी भारी, घर में ही झुलसे लोग इसी तरह से दो जगहों पर लोगों की अनदेखी भारी पड़ी। पहला मामला माधवनगर थाना अंतर्गत निवार का है। यहां पर कूलर चलाते वक्त महिला माया दुबे बिजली करंट की चपेट में आ गई। परिजन घायल महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। स्लीमनाबाद के छपरा में भी एक युवक घर में बिजली का काम करते समय करंट की चपेट में आ गया। करण को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पोल में करंट, मूक प्राणियों की मौत, मचा हडक़ंप-

शहर के दुर्गा चौक में सोमवार सुबह करीब आठ बजे उस समय हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब बिजली पोल में करंट आने से दो मूक प्राणियों की मौत हो गई। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने समझदारी दिखाई और बिजली पोल के आसपास घेरा बना दिए। यहां पर एक मृत अवस्था में सूकर और बिल्ली मिली। जानकारी लगने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। शहरी अभियंता ने सुभाष नागेश्वर ने बताया कि किसी उपभोक्ता का घरेलू सर्विस लाइन बीच से कटा हुआ था। जिससे इस तरह की स्थिति बनी।
 

Created On :   21 Jun 2022 6:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story