एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’’ अभियान आज से

One step towards safe motherhood campaign from today
एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’’ अभियान आज से
बलिया एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’’ अभियान आज से

डिजिटल डेस्क, बलिया। जिले में एक से 31 मई तक गर्भवती / धात्री महिलाओं की सेहत व सुरक्षा के लिए “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” अभियान चलाया जायेगा।  इसके तहत गर्भवती  को जांच के उपरांत दवा वितरित की जायेगी,  जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लायी जा सके | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पाण्डेय का। 
डॉ पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन, कैल्शियम ,अल्बेंडाजोल व फोलिक एसिड की गोलियां प्रदान की जायेंगी | उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा।  इसके साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार लाने की एक अनूठी पहल की जा रही है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) ड़ॉ सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती  को दवा वितरित की जायेगी। 
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ आरबी यादव  ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक लाभार्थी तक  आईएफए,कैल्शियम तथा एलबेंडाजोल टैबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के साथ-साथ इनके सेवन के लिए  जागरूकता भी प्रदान की जाएगी एवं पोषण संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।  एक मई को जिले में अभियान की शुरुआत होगी । समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों को ओपीडी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, पीएमएसएमए दिवस पर वीएचएसएनडी सत्रों के माध्यम से जन जागरूकता एवं आयरन, कैल्शियम फोलिक एसिड की गोलियों के वितरण के साथ-साथ समग्र स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।  गर्भावस्था व प्रसव उपरान्त महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है, सूक्ष्म पोषक तत्व फोलिक एसिड ,आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं को दी जाती हैं जिससे शिशु  का स्वास्थ्य उत्तम रहे एवं इन तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों से मां और शिशु को बचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान के तहत सभी चिकित्सा अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीपीएम , बीसीपीएम एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) तथा शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी एवं यूपीएचसी का  अभिमुखीकरण किया जा चुका है। प्रशिक्षकों द्वारा एएनएम तथा आशा संगिनी को  प्रशिक्षण किया जा रहा है। बैठक में गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, एल्बेंडाजोल एवं फोलिक एसिड के सेवन के लिए  जागरूक किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 25 से 31 मई तक मॉपअप राउंड चलाकर  क्षेत्र की छूटी हुई गर्भवती और धात्री महिलाओं को औषधि के साथ अन्य सेवाएं दी जाएंगी

Created On :   30 April 2022 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story