शराब के नशे में हंगामा करने वाले पुलिस कर्मिंयो में से एक को निलंबित तो दूसरे को किया लाइन हाजिर

One of the police personnel who created an uproar in liquor was suspended, and the other was queued up
 शराब के नशे में हंगामा करने वाले पुलिस कर्मिंयो में से एक को निलंबित तो दूसरे को किया लाइन हाजिर
 शराब के नशे में हंगामा करने वाले पुलिस कर्मिंयो में से एक को निलंबित तो दूसरे को किया लाइन हाजिर

डिजिटल डेस्क सीधी। शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर हंगामा करते हुए आम लोगों को परेशान करना दो पुलिस कर्मिंयो को भारी पड़ गया है। दोनो मामले में स्थानीय लोगों व पीडि़तो के द्वारा मोबाइल पर वीडियों बना ली गई, जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई, साक्ष्य देखने के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक आरक्षक को निलंबित तथा दूसरे को लाइन हाजिर कर दिया गया है।  बताया गया कि बहरी थाने में पदस्थ आरक्षक प्रभात सिंह सेंगर के द्वारा गत रात्रि शराब के नशे में धुत्त होकर बहरी बाजार में सड़क पर हंगामा करते हुए आम लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था, जिसका स्थानीय लोगों के द्वारा वीडियो तैयार कर लिया गया, जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरक्षक प्रभात सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस चौकी सेमरिया में पदस्थ आरक्षक सुरसरी साकेत के द्वारा शराब के नशे में बिना वर्दी के ही सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रुकवाकर अभद्रता कर रहा था, इस बीच बह्मनी थाना अंतर्गत बारी गांव निवासी रामगोपाल रावत अपने माता पिता को बाइक से लेकर घर जा रहा था, जिसकी बाइक रुकवाकर दस्तावेज की मांग की गई, वाहन संबंधित दस्तावेज देने पर उसे फाडते हुए आरक्षक गाली-गलौज करने लगा, पीडि़त के द्वारा पूरे घटना क्रम की वीडियो तैयार कर ली गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है।
 

Created On :   25 Sept 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story