एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वालों से एक कार और बरामद
डिजिटल डेस्क,सिवनी। डूंडासिवनी पुलिस के हत्थे चढ़े एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों सें 28 एटीएम कार्ड और बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक कार और जब्त हुई है। ये कार्ड उन्होंने पहली जब्त हुई कार की छत में छिपाकर रखे थे। पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुलताई और मंडला जिले के बीजाडांडी में ठगी की थी। ज्ञात हो कि टैगोर वार्ड निवासी ह्दयेश सूर्यवंशी से आरोपियों ने 27 नवंबर को एटीएम कार्ड बदलकर दस लाख से अधिक की ठगी की थी। पुलिस की जांच पड़ताल करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
शाहरूख ने खरीदी थी कार
डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि ठगी के पैसों से मुख्य आरोपी राजस्थान के धौलपुर निवासी शाहरूख खान ने कार खरीद ली थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अन्य एटीएम कार्ड कार की छत में छिपाकर रखे हैं। पुलिस ने छत को खुलवाया तो उसमें 28 एटीएम कार्ड मिले। जबकि इससे पहले आरोपियों से 30 एटीएम कार्ड बरामद किए गए थे। आरोपियों ने मंडला जिले के टिकरिया थाना अंतर्गत लेखराम नामक व्यक्ति से 11 हजार की ठगी थी। वहीं मुलताई में एक युवती से ठगी की और लेखराम का एटीएम कार्ड पैसे निकालने के बाद उसे थमा दिया था।
धौलपुर से जब्त की कार
आरोपियों ने राजस्थान के धौलपुर से किराए से कार ली थी। उसी कार का उपयोग ठगी के लिए इस्तेमाल किया। पुलिस ने धौलपुर से कार (क्रमांक यूपी 80 बीजेड 0051) को जब्त कर सिवनी ले आई। ज्ञात हो कि धौलपुर निवासी शाहरुख खान के अलावा पुलिस ने अजय सिंह, ईशाक खान और जबलपुर निवासी राजा वर्मा को गिरफ्तार किया था।
Created On :   21 Feb 2023 1:54 PM IST