मारपीट के बाद एक की इलाज के दौरान मृत्यु, 4 के खिलाफ अपराध दर्ज

One died during treatment after assault, 4 offenses recorded
मारपीट के बाद एक की इलाज के दौरान मृत्यु, 4 के खिलाफ अपराध दर्ज
चिखली मारपीट के बाद एक की इलाज के दौरान मृत्यु, 4 के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, चिखली. तहसील के ग्राम बोरगांव काकडे गांव में मामूली विवाद में लोहे के रॉड से हुई मारपीट में गंभीर घायल हुए एक की औरंगाबाद अस्पताल में इलाज के दरम्यान मृत्यु हुई। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ चिखली पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ५ अप्रैल की रात ९ बजे के दौरान हुई मारपीट में योगेश सोरमारे (२६) गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे उपचार के लिए बुलढाणा के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने से उसे औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में भर्ती किया गया था, किंतु उपचार के दरम्यान उसने १० अप्रैल को दम तोड़ दिया। इस मामले में निलेश भगवान सोरमारे (३०) निवासी ग्राम बोरगांव काकडे ने अमडापुर पुलिस स्टेशन में दी फिर्याद में दर्ज है कि, ५ अप्रैल को आरोपी शे.नुर शेख शकरजी, नजराना बी शेख.नूर, चांद शेख शकरजी, विठ्ठल अशोक खांबाईतकर सभी निवासी बोरगांव काकडे के घर के सामने गालीगलौज कर रहे थे। इसलिए मैं व मेरा भाई योगेश भगवान सोरमारे उन्हें मना करने पर आरोपियों ने हाथों में लोहे के रॉड लेकर योगेश सोरमारे के सिर पर हमला कर उसे गंभीर घायल किया। दरम्यान १० अप्रैल को योगेश की मृत्यु हुई। इस फिर्याद पर अमडापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा ३२४, ३२३, ५०४, ५०६, ३४, के तहत अपराध दर्ज किया था। लेकिन अब धारा ३०२ भादंसं दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अधिक जांच थानेदार नागेशकुमार चतरकर कर रहे हैं।

Created On :   12 April 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story