दो ट्रकों की टक्कर में एक मृत- तीन गंभीर, साढ़े चार घंटे लगा रहा जाम

One dead, three serious in collision of two trucks
दो ट्रकों की टक्कर में एक मृत- तीन गंभीर, साढ़े चार घंटे लगा रहा जाम
भंडारा दो ट्रकों की टक्कर में एक मृत- तीन गंभीर, साढ़े चार घंटे लगा रहा जाम

डिजिटल डेस्क, भंडारा। भंडारा-लाखनी राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक छह स्थित वैनगंगा नदी के बड़े पुल के सामने कारधा के चौराहे के पास रविवार रात्रि 10.30 बजे के दौरान मैगनीज से भरा ट्रक नागपुर से रायपुर की दिशा में जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे लोहे के बंडल से भरे ट्रक से टकराया। दोनों ट्रकों के बीच आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर के बाद  पीछे से आ रहे दोपहिया ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दोपहिया चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों में प्रतापगड़ निवासी मुन्सीराज कुरैशी(22) तथा ट्रक चालक विनोदकुमार भोलाराम दसमारे(30) तथा दोपहिया चालक गडेगांव निवासी नितीन गंगाराम मोहतुरे(34) का समावेश है। घटना के बाद दोपहिया चालक नितीन मोहतुरे को भंडारा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, तो वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उस पर उपचार चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद महामार्ग पर 20 से 25 किमी दूर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। लगभग साढ़े चार घंटे तक लगे जाम को हटाने के लिए कारधा पुलिस दल तथा भंडारा यातायात पुलिस दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात्रि 10.30 बजे से तड़के 4 बजे तक राष्ट्रीय महामार्ग पर लगे जाम को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दो क्रेन के जरिए सड़क पर बिखरे पड़े लोहे के बंडल को सड़क के किनारे हटाकर यातायात सुचारु की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 08 एके 5511 यह मैगनीज भरकर नागपुर से रायपुर की दिशा में जा रहा था। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होने से सामने से आ रहे लोहे के बंडल से भरे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचपी 9120 के साथ जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों ट्रकों के कैबिन के परखच्चे उड़ गए, तो वहीं ट्रक में भरे लोहे के बंडल सड़क पर बिखर गए। इस बीच लोहा लदे ट्रक को पीछे से आ रहे दोपहिया क्रमांक एमएच 36 क्यू 6138 के चालक ने टक्कर मार दी। इसमें दोपहिया चालक नितीन गंगाराम मोहतुरे गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक चालक के पैरों में गंभीर चोट आने से वह लहूलुहान पड़ा रहा। इसमें अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया। 

बताया जाता है कि राष्ट्रीय महामार्ग पर लगे जाम के चलते एक दिशा में वाहनों की लाइन कारधा से लाखनी तक पहुची थी। वहीं दूसरी दिशा में वाहनों का जाम कारधा से मौदा तक पहुचा था। कारधा पुलिस थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक थोरात, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत मिसाले, पुलिस हवालदार शंकर चौधरी तथा संपूर्ण दल व जिला यातायात पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक शिवाजी कदम तथा उनके दल ने मिलकर यातायात सुचारू किया। 

Created On :   8 Feb 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story