- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पीएचडी चैंबर एमपी चैप्टर द्वारा...
पीएचडी चैंबर एमपी चैप्टर द्वारा ऊर्जा दक्षता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पीएचडी चैंबर एमपी चैप्टर द्वारा मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से 15 सितंबर 2022 को होटल कोर्टयार्ड मैरियट भोपाल में DISCOMs-डिमांड साइड मैनेजमेंट में ऊर्जा दक्षता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि करमवीर शर्मा भाप्रसे, प्रबंध निदेशक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड एवं सीईओ रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड, इंजी संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष पीएचडी चैंबर एमपी चैप्टर, सीएमडी - द सेज ग्रुप व अन्य उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इंजी संजीव अग्रवाल अध्यक्ष पीएचडी चैंबर एमपी चैप्टर ने अपने संबोधन में इस पहल में सरकार का समर्थन करने का आश्वासन दिया। इंजी संजीव अग्रवाल ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने दैनिक जीवन में उपकरणों के स्मार्ट उपयोग के माध्यम से ऊर्जा का संरक्षण करें। उन्होंने लोगो से ग्रीन एनर्जी को प्रमोट करने का आग्रह किया। इंजी अग्रवाल ने बताया कि सेज ग्रुप पर्यावरण व ऊर्जा सरंक्षण दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।
करमवीर शर्मा, प्रबंध निदेशक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने दर्शकों को संबोधित करते हुए भार के मांग एवं आपूर्ति के प्रबंधन के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारे प्रतिदिन की गतिविधियों में व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से हम ऊर्जा का संरक्षण कर सकते हैं और अपने पर्यावरण की रक्षा भी कर सकते हैं। उन्होंने ऊर्जा साक्षरता अभियान "उषा" के बारे में बताया, जो जनता के बीच ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम की एक अभिनव पहल है। उन्होंने अध्यक्ष पीएचडी चैंबर एमपी चैप्टर श्री संजीव अग्रवाल से भी उनके विश्वविद्यालयों तथा पीएचडी चैंबर के सदस्यों के माध्यम से इस पहल का समर्थन करने का आग्रह किया।
डॉ सुरेंद्र बाजपेयी कार्यकारी अभियंता मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने मांग प्रबंधन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और डिस्कॉम के अधिकारियों से अन्य राज्यों द्वारा अपनाई जा रही मांग पक्ष प्रबंधन की सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करने का आग्रह किया। डॉ बाजपेयी ने ऊर्जा साक्षरता अभियान में पंजीकरण की प्रक्रिया की भी जानकारी दी। श्री वैभव गुप्ता वरिष्ठ प्रबंधक ईईएसएल, श्री एवीवी सुंदर एएसएम डीएसएम बीएसईएस राजधानी पावर, श्री एसके पंडित वरिष्ठ प्रबंधक कैपिटल पावर लिमिटेड नोएडा, श्री सुनील सूद एनर्जी कंसल्टेंट, श्री दानिश गुफरान, सीमेंस लिमिटेड मुंबई ने तकनीकी सत्र 1 और 2 में मांग पक्ष प्रबंधन पर अपने विचार साझा किए और केस स्टडी प्रस्तुत की । कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल डिस्कॉम, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, एमपीईआरसी के 60 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री मनोज मोदी सह-अध्यक्ष पीएचडी चैंबर एमपी चैप्टर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा श्री अनिरुद्ध दुबे निवासी प्रबंधक पीएचडी चैंबर एमपी चैप्टर ने कार्यशाला का संचालन किया।
Created On :   16 Sept 2022 4:08 PM IST