मोटर पंप चोर गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार

One crook of motor pump thief gang arrested
मोटर पंप चोर गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार
सतना मोटर पंप चोर गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। उचेहरा पुलिस ने खेतों में लगे मोटर पंप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया है। टीआई डीआर शर्मा ने बताया  कि 1 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने मतरी-बरमेन्द्र निवासी रामदास सिंगरौल, धर्मेन्द्र सिंगरौल और बबलू सिंगरौल के खेतों में स्थित बोर से 3 मोटर पंप चोरी कर लिए। बुधवार सुबह यह बात पता चलने पर पीडि़तों ने थाने में शिकायत की तो अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई और दो दिन के अंदर देवार निवासी रामजी पुत्र गोरेलाल सिंगरौल 25 वर्ष, को हिरासत में ले लिया, जिसने पूछताछ में अपनी मौसी के लड़के पवन सिंगरौल निवासी रामटेकरी और साले शुभम सिंगरौल निवासी टिकुरिया टोला के साथ मिलकर मोटर चोरी करने के बाद रामटेकरी में रहने वाले कबाड़ी राजा परौहा की दुकान में बेचने का खुलासा किया। तब आरोपी की निशानदेही पर कबाड़ी के अड्डे पर छापा मारकर 48 हजार के तीन मोटर और 70 हजार की बाइक (एमपी 19 एनई 1948) को जब्त कर लिया, हालांकि कबाड़ी राजा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए एक दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है। 
फरार आरोपियों की तलाश तेज ---
पुलिस ने मोटर चोर गिरोह के फरार बदमाश पवन और शुभम के साथ ही कबाड़ी राजा की तलाश तेज कर दी है। उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, तो परिचितों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ हो रही है। इस खुलासे में थाना प्रभारी के साथ एसआई एसएस वर्मा, आरक्षक निखिल यादव, महीप तिवारी, कवीन्द्र त्रिपाठी और अभिषेक पांडेय ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   4 Aug 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story