मवेशी चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, दो फरार

One arrested in cattle theft case, two absconding
मवेशी चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, दो फरार
अकोला मवेशी चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, दो फरार

डिजिटल डेस्क, अकोला. अकोट फैल पुलिस स्टेशन की सीमा में मवेशियों के चोरी चले जाने के अपराध क्रमांक 679/22 तथा अपराध क्रमांक 680/2022 की तफ्तीश करते हुए अकोट फैल पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को धर लिया है, अलावा मवेशी चोरी करने के लिए इस्तेमाल की गई जायलो गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की। आरोपियों में से एक आरोपी बीमार होने के कारण उसे फिलहाल छोड दिया गया है। जबकि एक आरोपी का पुलिस रिमांड लेगी। मामले में दो और आरोपी लिप्त हैं जो फरार चल रहे हैं। अकोट फैल पुलिस ने मवेशी चोरी के इस मामले में आरोपी मोहंम्मद फईम मोहम्मद जमील (30) निवासी सोलह सौ प्लाट अकोट फैल को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया उससे पूछताछ करने पर उसने इस मामले में इस्तेमाल की हई जायलो गाड़ी दिखाई अलावा मवेशियों को बाजार में बेचने के बाद उसके हिस्से पर आए 11 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए। दूसरा आरोपी शेख अनिस शेख जफर से पुलिस ने मवेशी बेचकर हिस्से पर मिले 15 हजार रुपए जब्त कर लिए। लेकिन इस आरोपी को गंभीर बीमारी होने के कारण उसे फिलहाल रिहा कर दिया गया है। दूसरे आरोपी को पुलिस रिमांड लेगी। पुलिस ने इस पड़ताल में कुल 3 लाख 76 रुपए की सामग्री वाहन व नकद समेत जब्त की है। फरार दो आरोपियों की खोज पुलिस कर रही है।

यह रही पुलिस टीम

उगवा व एक अन्य स्थान से कुल दो चोरियों में चार बैल व दो गायों को चुराया गया था। कुल एक लाख से अधिक रूपए के यह मवेशी चोरी चले गए थे। अकोट फैल पुलिस की टीम ने इस चोरी की पड़ताल करते हुए दो आरोपियों को खोजा तथा दो की तलाश हो रही है। जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के मार्गदर्शन में अकोट फैल पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नितीन सुशिर, कान्स्टेबल छोटू पवार, भूषण मोरे, संदीप तराल, अस्लम शाह, सुनील टोपकर, पाटखेडे की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 

 

Created On :   14 Nov 2022 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story