कार से मोबाइल व गहने चुराने वाला गिरफ्तार

One arrested for stealing mobile and jewelry from car
कार से मोबाइल व गहने चुराने वाला गिरफ्तार
अकोला कार से मोबाइल व गहने चुराने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला. बार्शिटाकली पुलिस स्टेशन में कार्यरत महिला पुलिस कान्स्टेबल की कार से मोबाइल व सोने के गहने चुराने वाले आरोपी को एमआईडीसी पुलिस ने पड़ताल के बाद धर लिया है। शिकायतकर्ता मीना त्र्यंबक धाबे राजीव गांधी नगर अकोला ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि वे बार्शिटाकली पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं। 22 अक्टूबर को वे अपने ससूर के घर पति व बेटे के साथ रात साढे नौ बजे के दौरान आयी थी। वे अपने पति के साथ कार के नीचे उतर गई इस दौरान उन्होंने कार की ड्राइवर की सीट के पीछे चेन में अपना पर्स रखा था, जिसमें एक मोबाइल फोन रखा था जिसकी कीमत 23 हजार तथा सोने की चेन साढे चार ग्राम जिसकी कीमत 26 हजार से अधिक थी आधी रात के समय जब वे वापस अपनी कार के पास लौटी तो उन्हें पता चला कि दोनों चीजें अपने स्थान से गायब है। उन्होंने इस घटना की शिकायत एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में की। कुल 49 हजार 432 रुपए की सामग्री चोरी होने की इस शिकायत की पड़ताल एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक किशोर वानखडे के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम को जानकारी मिली कि शिकायतकर्ता के निवास स्थान के पास ही रहने वाला सनी संजय अवचार नामक युवक अंधाधूंद खर्च कर रहा है। संदेह के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की संदेह पुख्ता होने पर उसे हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें उसने अपराध को कबूला। आरोपी के कब्जे से खर्च करने के बाद बचा हुआ काफी माल बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किशोर वानखडे के नेतृत्व में डीबी टीम के एएसआई दयाराम राठोड, हेड कान्स्टेबल विजय अंभोरे, कान्स्टेबल सतीश प्रधान की टीम ने अंजाम दी। 

Created On :   29 Oct 2022 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story