ध्यान केंद्र से डेढ़ किलो चांदी की पादुका चोरी

One and a half kg silver paduka stolen from meditation center
ध्यान केंद्र से डेढ़ किलो चांदी की पादुका चोरी
समुद्रपुर ध्यान केंद्र से डेढ़ किलो चांदी की पादुका चोरी

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर. विदर्भ में पंढरी के पहचान वाले लसनपुर स्थित संत हरिओम बाबा गौशाला आश्रम के श्री हरिओम बाबा समाधि मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर मौजूद दान पेटी से राशि के साथ-साथ डेढ़ किलो की चांदी की पादुका चोरी हो गई। जिसके पश्चात भगवान शंकरजी के मंदिर का भी दरवाजा तोड़कर वहां मौजूद दान पेटी से पैसे चोरी कर लिए। घटना शनिवार 29 अक्टूबर की रात घटित हुई। रविवार 30 अक्टूबर की सुबह मंदिर के पंडित जब मंदिर के पट खोलने पहुंचे तो उन्हे वहां मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ दिखाई दिया। जिसके पश्चात पंडित शुक्ला ने तत्काल व्यवस्थापक चंद्रकांत वैद्य को सूचित किया जिसके बाद व्यवस्थापक ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा और चोरी होने की जानकारी मंदिर के ट्रस्टी रमेश भोयर को दी। इस बात की जानकारी रमेश भोयर ने समुद्रपुर पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

नकद समेत सोने के आभूषण उड़ाए

उधर हिंगणघाट के इंदिरा गांधी वार्ड परिसर में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और नकद 6 हजार 700 रुपए इस प्रकार कुल मिलाकर 31 हजार 800 रुपए की चोरी की। घटना 29 अक्टूबर की रात घटित हुई। घटना फरियादी अशोक श्रावण फुलमाली के ध्यान में आते ही उन्होंने हिंगणघाट पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी अशोक श्रावण फुलमाली की पुत्री का विवाह होने के कारण पूरा परिवार और रिश्तेदार शहर समीपस्थ वसंत लॉन में व्यस्त था। 

इस बात का फायदा उठाते हुए चारों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी से नकद राशि के साथ सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना का पता चलते ही फरियादी ने हिंगणघाट पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। मामले की जांच हिंगणघाट पुलिस कर रही है।

Created On :   31 Oct 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story