नाम निर्देशन के आखिरी दिन 6 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामनिर्देशन पत्र

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नाम निर्देशन के आखिरी दिन 6 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामनिर्देशन पत्र

डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-87 अनूपपुर, कमलेश पुरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र-87 में उपनिर्वाचन हेतु 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र पत्र जमा किए हैं। नाम निर्देशन जमा करने की अवधि के अंतिम दिवस 6 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। श्री पुरी ने बताया कि नामनिर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटिनी) न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष अनूपपुर मे शनिवार 17 अक्टूबर, 2020 (शनिवार) को की जाएगी। आपने बताया कि अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, विनिर्दिष्ट अधिकारियों में से किसी को कार्यालय में 19 अक्टूबर, 2020 (सोमवार) को 3.00 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय जनता पार्टी से बिसाहूलाल सिंह पिता राममिलन सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से समर शाह पिता धनपत, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनिता मानकपुरी पति रामलाल पुरी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश पिता चरका, निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा सिंह पति जितेंद्र पाल सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह कुंजाम पिता बीरन सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सुशील सिंह पिता शिवप्रसाद, निर्दलीय अभ्यर्थी गुंजान पिता बीहालाल, बहुजन गोंडवाना पार्टी से पप्पू सिंह गोंड़ पिता भेल्ला सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी लालमन पनिका पिता पूरन पनिका, दलित विकास पार्टी से चंद्रवती रौतिया पिता लालमन रौतिया एवं सपाक्स पार्टी से जयप्रकाश पनिका पिता भगरूदास पनिका द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।

Created On :   17 Oct 2020 3:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story