- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कैलाश बोले- हार की किरकिरी से बचने...
कैलाश बोले- हार की किरकिरी से बचने के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहा विपक्ष, संघ के दरबार पहुंची बंगाल की रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एनडीए को बहुमत मिलने का दावा करते कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को 280 से ज्यादा और एनडीए को 350 सीटें मिलेगी। सोमवार को नागपुर पहुंचे विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है। जब्कि हिंसा करने के लिए बाहर से लोग बुलवाने का आरोप जो भाजपा पर लगाया गया, वो गलत है।
पश्चिम बंगाल में भाजपा और संघ को काफी संभावनाएं लग रही है। ऐसे में विजयवर्गीय को संपूर्ण रिपोर्ट लेकर बैठक में तलब किया गया था। रविवार को मतदान निपटते ही वे सोमवार सुबह नागपुर पहुंच गए। विजयवर्गीय को पश्चिम बंगाल का प्रभार दिया गया था। उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति को संघ के सामने रखा। उम्मीद जताई की वे पश्चिम बंगाल में अपनी पैठ बनाने में कामयाब रहे हैं, जिसके नतीजे भी सामने दिखेंगे।
अगर भाजपा सहित एनडीए को बहुमत मिला, तो नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है। बहुमत से अगर कुछ सीटों से पीछे रहे तो अन्य दलों को जोड़ने पर विचार किया गया। ऐसी स्थिति में गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। गडकरी के सभी दलों के साथ मधुर संबंध हैं, जिसके कारण दूसरे दलों को एनडीए खेमे में लाया जा सकता है।
इसके अलावा एक्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के संकेत के बाद भाजपा समेत आरएसएस भी सक्रिय हो गया। सोमवार सुबह धरमपेठ स्थित केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के आवास पर हलचल दिखी। संघ के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी और भाजपा के महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय गडकरी के आवास पर पहुंच गए। काफी देर तक भाजपा नेता नितीन गडकरी, भैय्याजी जोशी और कैलाश विजयवर्गीय के बीच चर्चा चली।
भोपाल की भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर विवादित बयान को लेकर चर्चा में है। इसपर विजयवर्गीय ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा पार्टी में नई है। उनके बयान पर पार्टी ने खुलासा मांगा है। पार्टी की विचारधारा समझने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा। हालांकि उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगकर एक अच्छे कार्यकर्ता का परिचय दिया है।
विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के संकेत एक्जिट पोल से भी मिलने लगे है। जिस कारण विरोधी दल सकते में आ गए हैे। हार की जिम्मेदारी लेने से बचने के लिए ईवीएम पर ठीकरा भोड़ा जा रहा है।
विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को 20 से अधिक सीटें मिलने का दावा कर कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उम्मीद से कम सीट मिलने पर मोदी की बजाए और कोई नया चेहरा प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर ऐसी किसी संभावना से भी कैलाश इंकार कर गए।
Created On :   20 May 2019 9:24 PM IST