चाचा कहने पर आरक्षक ने डेयरी संचालक को पीटा था, शिकायत करने पर लाइन भेजा गया तो फिर घर में घुसकर किया हमला

On being called uncle, the constable beaten the dairy operator, then entered the house and attacked
चाचा कहने पर आरक्षक ने डेयरी संचालक को पीटा था, शिकायत करने पर लाइन भेजा गया तो फिर घर में घुसकर किया हमला
चाचा कहने पर आरक्षक ने डेयरी संचालक को पीटा था, शिकायत करने पर लाइन भेजा गया तो फिर घर में घुसकर किया हमला

डिजिटल डेस्क हरपालपुर । नगर में एक डेयरी संचालक को आरक्षक अविनाश रजक ने 25 दिसंबर को महज चाचा कहने पर पीट दिया था। इसकी शिकायत होने पर आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया। अब उसी आरक्षक ने डेयरी संचालक से घर में घुसकर मारपीट कर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन ऐसे में पुलिसकर्मियों की निरंकुशता पर सवाल उठ रहे हैं।
क्या है मामला 
 नगर के नारायण आश्रम छोटी कुटी के पास रहने वाले अरविंद राजपूत थाने के पास दूध डेयरी का संचालन करता है। सोमवार को रात 8.30 बजे के लगभग वो अपने गांव नयागांव में लोडर वाहन से गेहं उतार कर घर में रख रहा था, तभी नकाब से चेहरे को छिपाए युवक ने घर में घुसकर उससे मारपीट शुरू कर दी। आरोपी करीब 5 मिनट तक मारपीट करता रहा। डेयरी संचालक द्वारा मारपीट के दौरान युवक के चेहरे से नकाब निकाला तो वो पुलिस आरक्षक अविनाश रजक निकला। इस पर 100 डायल लगाकर परिजनों को पुलिस बुलाने की आवाज लगाई तो सिपाही अपने अन्य साथियों के साथ कार में बैठकर भाग गया। पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
डेयरी संचालक ने बताया कि 25 दिसंबर को रात 8 बजे जब वो  डेयरी बंद कर रहा था, उसी समय आरक्षक दूध लेने आया तो उससे कहा कि चाचा कितने लीटर कौन-सा दूध चाहिए, इस बात से नाराज होकर सिपाही द्वारा अरविंद के साथ डेयरी की दुकान पर लाठी-डंडे से मारपीट कर दी थी। इस पर आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया था।
 

Created On :   13 Jan 2021 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story